हल्द्वानी…बंद हो चुके जनरल बिपिन जोशी कोविड स्पेशल हास्पीटल का सर्वर चोरी, मरीजों का रिकार्ड, कैमरों की रिकार्डिंग समेत तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां गायब

हल्द्वानी। कोविड की दूसरी लहर के दौरान सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज के परिसर में डीआरडीओ द्वारा तैयार किए गए जनरल बीसी जोशी कोविड स्पेशल चिकित्सालय को बंद तो कर दिया गया है लेकिन अब इस चिकित्सालय से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल इस चिकित्सालय में मरीजों का पूरा रिकार्ड, तमाम कैमरों की सीसीटीवी फुटेज व अन्य महत्वूपर्ण जानािकरयों को अपने आप में सहेज कर रखने वाला सर्वर चोरी हो गया है। इसकी जानकारी मौखिक रूप से पहले ही पुलिस को दी गई थी, लेकिन कार्रवाई के लिए पुलिस ने लिखित तहरीरी मांगी थी जिसे आज पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

उत्तराखंड…गैंगवार: बदमाश कुणाल फौजी की बीच चौराहे पर गोली मार कर हत्या


दरअसल राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी के खेल मैदान में डीआरडीओ, सीसीई, (आरएण्डडी) वेस्ट, पूना द्वारा स्थापित करवाये गये जनरल बिपिन चन्द्र जोशी कोविड केयर चिकित्सालय का संचालन केएमके इवेन्ट मैनेजमेंट लि., हैदराबाद के माध्यम से करवाया जा रहा था। केएमके इवेन्ट मैनेजमेंट लि, हैदराबाद द्वारा मैसर्स ट्रिपल सेवन सिक्योरिटी कम्पनी, हल्द्वानी को उक्त चिकित्सालय की सुरक्षा हेतु रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज: कुलियालपुरा में विधायक सुमित हृदयेश ने 12.68 लाख से बनी सीसी मार्ग का किया लोकार्पण

उत्तराखंड…अपराध: देहरादून में आयशर के डीलर हल्द्वानी निवासी कनिष्क खन्ना पर धोखाधड़ी का एक और केस


अब 13 अप्रैल 2022 को राज्य सरकार ने स्पेशल कोविड चिकित्सालय को बंद करने का निर्णय लिया। इसके बाद उक्त चिकित्सालय को बन्द कर दिया गया था तथा मेडिकल कालेज हल्द्वानी ने 18 अप्रैल 2022 को पावर कॉर्पोरेशन को पत्र प्रेषित कर उक्त चिकित्सालय की विद्युत आपूर्ति बन्द कर दी गयी । इसी के साथ चिकित्सालय में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे भी बंदहो गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : कांगड़ा में घर को पेट्रोल बम से उड़ाने की थी तैयारी, मकान मालिकिन के जागने से भाग गया संदिग्ध

हे भगवान…टीआई ने पहले महिला एसआई को मारी गोली, फिर खुद को उड़ा लिया, टीआई की मौत, एसआई चिकित्सालय में भर्ती

इसके बाद केएमके इवेन्ट मैनेजमेंट, हैदराबाद ने चिकित्सालय तथा इसके प्रशासनिक कार्यालय में ताला लगाकर बाहर सुरक्षा बैठा दी गयी थी । केएमके इवेन्ट मैनेजमेंट, हैदराबाद ने 30 अप्रैल 2022 को डीआरडीओ के अधिकारी के साथ सामग्री का विवरण तैयार किया जाने क काम शुरू किया। चिकित्सालय के प्रशासनिक कार्यालय को खोला गया तो कार्यालय कक्ष के अन्दर ही स्थापित सर्वर कक्ष में सर्वरगायब मिला।

यह भी पढ़ें 👉  आ देखें जरा: अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सीट चौथी बार टकरा रहे अजय-प्रदीप टम्टा, मोदी की साख अजय के हवाले

देहरादून…पदोन्नति : सूचना विभाग के 2 अनुवादक बने सूचना अधिकारी और 8 अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी बने जिला सूचना अधिकारी

उक्त सर्वर में कोविड चिकित्सालय में भर्ती रोगियों का मेडिकल रिकार्ड तथा सीसीटीवी फुटेज इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां रिकार्ड होने के कारण यह सर्वर अत्यन्त महत्वपूर्ण है । इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को मौखिक रूप से दी गई लेकिन पुलिस ने लिखित तहरीर देने के लिए कहा। आज KMV EVENT MANAGEMENT LIMITED के सुपरवाइजर आशीष आशीष कुमार रुहेला ने सर्वर चोरी होने की लिखित तहरीर पुलिस को सौंपी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

काम की खबर… हल्की-फुल्की भूख को शांत करने के लिए खाएं ये स्वास्थ्यवर्धक स्नैक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *