हल्दूचौड़ : वृक्षारोपण व स्वच्छता अभियान के साथ सात दिवसीय विशेष डे शिविर का शुभारंभ

हल्दूचौड़। लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय डे विशेष शिविर का शुभारंभ वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान के साथ किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने एनएसएस विशेष शिविर कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों को कोरोना कोविड-19 के नियमों का स्वयं पालन करते हुए स्वच्छता, वृक्षारोपण, रक्तदान, कोरोना, नमामि गंगे कार्यक्रमों द्वारा लोगों को गांव-गांव, घर-घर में जन जागरूकता उत्पन्न करने के लिए प्रेरित किया। वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. जयचंद्र कुमार गौतम ने स्वयंसेवियों को वैज्ञानिकता और आधुनिकता के साथ जीवन मूल्यों को जानने के लिए जागरूक किया। प्रोफेसर डॉ. एल.पी.वर्मा ने सात दिवसीय विशेष शिविर एवं राष्ट्रीय स्तर के समस्त कार्यक्रमों और शिवरों में पूर्ण मनोयोग से प्रतिभाग करने के लिए स्वयंसेवियों में नई ऊर्जा का संचार किया। प्रोफेसर ललित मोहन पांडे ने वृक्षारोपण अभियान में स्वयंसेवियों को वृक्षारोपण करने के साथ-साथ वृक्षों के संरक्षण की जिम्मेदारी से अवगत कराया। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में 58 स्वयंसेवियों द्वारा श्रमदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता और लक्ष्य गीत, सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, संकल्प गीत एवं कुमाऊंनी गीतों को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर डॉ. राजेंद्र कुमार सनवाल, परीक्षा प्रभारी डॉ. दीप्ति बिष्ट, डॉ.भारत डोबाल, डॉ. मनीषा कड़ाकोटी, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. नमिता सामंत, प्रशासनिक अधिकारी सुरेन्द्र सिंह रौतेला आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे द्वारा विशेष डे शिविर का संचालन किया गया।

प्रदेश की ताजा खबरों के लिए जुड़े व्हाट्स एप ग्रुप से 👉 Click Now 👈

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *