बागेश्वर में कोरोना का कहर : 18 घंटे में पति-पत्नी समेत सात की मौत

बागेश्वर। जनपद में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रह है। पिछले 18 घंटे में सात लोगों ने दम तोड़ दिया। मृतकों में गरूड़ क्षेत्र के पति-पत्नी भी शामिल हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सूपी निवासी 70 वर्षीय पुरुष ने दम तो़ड़ा था। देर रात फरसाली निवासी 34 साल के व्यक्ति व गरूड़ निवासी एक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। बताया कि गरूड़ निवासी व्यक्ति ने एंबुलेंस में ही दम तोड़ दिया था। जबकि गुरूवार की सुबह गरूड़ निवासी व्यक्ति की पत्नी 48 वर्षीय, गरूड़ के लौंबांज निवासी व्यक्ति व चलकाना निवासी एक व्यक्ति व दफौट निवासी 60 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया।

सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि जनपद में आक्सीजन की कोई कमी नहीं है। मरीजों को हरसंभव इलाज दिया जा रहा है। कहा कि अब तक कोविड मरीजों का समय पर चिकित्सालय न पहुंचना मरीज की मौत का प्रमुख कारण सामने आया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक जांच और ट्रेसिंग पर जोर दिया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पेयजल संकट वाले इलाकों में बंटवाया पानी, 13 दिन से लोग पेयजल संकट झेल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *