हल्द्वानी… #आयोजन : शरदोत्सव हल्द्वानी 19 दिसंबर से, नीरज शारदा बने समिति के मुख्य संयोजक

हल्द्वानी। शरदोत्सव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष विक्की योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि शरदोत्सव मेला समिति का मानव विकास सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन कर लिया है।

उत्तराखंड … #हादसा : कैबिनेट मंत्री रावत की कार सड़क पर पलटी, बाल बाल बचे मंत्री व अन्य

नीरज शारदा को मुख्य संयोजक, डॉक्टर अजय पाल सिंह को संयोजक, कमल किशोर उपाध्यक्ष, कौस्तुभ चंदोला महासचिव, लोक गायक जगदीश उपाध्याय उपसचिव, प्रदीप सिंह कोषाध्यक्ष, गिरीश चंदोला मीडिया प्रभारी, सरोज बिष्ट स्वागत समिति महासचिव, गिरीशचंद्र बुग्याल उपाध्यक्ष स्वागत समिति, दीपक कुमार कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ प्रदीप उपाध्याय मुख्य मंच संचालक, अनुराग पांडे भोजन एवं विश्राम प्रबंधक और रवि प्रकाश को मंच प्रबंधक की जिम्मेदारी दी गई है।


साथ ही मुख्य संरक्षक मंडल में शमिल होने के लिए मंडलायुक्त कुमाऊं, डीएम नैनीताल, संरक्षक मंडल में नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी व डॉक्टर जेएस खुराना से संस्थान द्वारा विशेष अनुरोध किया गया है। विक्की योगी ने कहा कि इस बार शरदोत्सव मेले को यादगार बनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां समिति द्वारा जोरों से की जा रही हैं।

उत्तराखंड … #राजनीति: तो क्या भाजपा के यह नेता जी इस चुनाव में करेंगे हाथी की सवारी

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: महिला रामलीला मंचन तारीख़ में हुआ बदलाव

इसमें प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है। मुख्य संयोजक नीरज शारदा ने कहा कि शरदोत्सव मेला सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देने व फिल्म संस्कृति पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से विगत 20 वर्षों से जिलाधिकारी नैनीताल के मुख्य संरक्षण में शासन प्रशासन और जनता के संयुक्त प्रयासों व सहयोग से शरदोत्सव मेले का आयोजन संस्थान द्वारा किया जाता आ रहा है इस बार 19 दिसंबर व 20 दिसंबर तक शाम 5:00 बजे से महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बरेली रोड हल्द्वानी में आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  यूएस नगर: ड्यूटी जाते वक्त गश खाकर सड़क पर गिरा कर्मचारी, हुई मौत

उन्होंने आम जनता से कार्यक्रम में पधार कर कलाकारों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है। डॉक्टर अजय पाल सिंह ने बताया कि शरदोत्सव मेला का मुख्य आकर्षण विभिन्न प्रदेशों के लोकगीत लोक नृत्य ऑर्केस्ट्रा बॉलीवुड सोंग्स कॉमेडी मिमिक्रि काला जादू आदि विभिन्न कार्यक्रम प्रदेश के कलाकारों स्कूल कॉलेजों के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे। बिग बॉस विनर एवं रोडीज विनर आशुतोष कौशिक एवं नृत्यांगना माया कुलश्रेष्ठ , रिया टम्टा, श्रेया भट्ट, सिंगर सिमरन वर्मा, प्रसिद्ध कॉमेडियन रविंद्र जॉनी के अलावा बॉलीवुड के कलाकार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 11 बजे तक 13% वोटिंग, हरिद्वार में EVM पटकी, हिरासत में मतदाता

उत्तराखंड … #हादसा : कैबिनेट मंत्री रावत की कार सड़क पर पलटी, बाल-बाल बचे मंत्री व अन्य

एक प्रदर्शनी भी कार्यक्रम के दौरान लगाई जाएगी। आयोजन में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से नृत्यांगना एवं अदाकारा रिया टम्टा भी मौजूद रहीं। पत्रकारवार्ता में विजयालक्ष्मी, नीलम वर्मा, प्रीति कश्यप, मीनाक्षी श्रीवास्तव, देवेंद्र सिंह कार्की, दिनेश कुमार, हेमा भट्ट, किरन, समिति के फाउंडर सदस्य जहीर अंसारी, जी एस रावत आदि समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हम जनता के बीच रहे इसलिए दावेदारी कर रहे—सुमित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *