रानीपोखरी…ब्रेकिंग : रात को घबराई आरती ने रोते हुए किया था फोन, सुबह मिली मौत की खबर, तो क्या दहेज की बलिवेदी की भेंट चढ़ गई नवविवाहिता

रानीपोखरी । ऋषिकेश तहसील के तहत आने वाले रानीपोखरी के भोगपुर गांव में एक नवविवाहिता की विवाह के ढाई महीेने पूरे होते—होते ही संदिग्ध हालातों में मौत हो गई।

मृतका के पिता ने रानीपेखरी पुलिस थाने में अपने दामाद और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर देकर अपनी मृतक बेटी को न्याय दिलाने की अर्जी दाखिल की है। पिता का कहना है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही उसकी बेटी के ससुराली उसे दहेज के लिए तंग करने लगे थे। यही नहीं उन्हें पता चला था कि उनके दामाद के किसी लड़की से अवैध संबंध भी हैं।

विवाह के समय आरती और पवन

आज सुबह दामाद ने ही उहें उनकी बेटी की मौत की जानकारी दी। जबकि कल देर रात मृतका ने अपने अपने मायके फोन किया था वह फोन पर रो रही थीऔ।र बहुमत घबराई हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

देहरादून…आयोजन : स्वर्णिम अतीत लिए डीएवी पीजी कॉलेज उत्तर भारत की एक अग्रणी संस्था : डॉ. अलका मित्तल


तहरीर के मुताबिक चक सिंधवाल पंचायत के ककनाई गांव निवासी विजेंद्र सिंह की पुत्री आरती का विवाह भोगपुर निवासी पवन रावत से गत 12 दिसंबर को हुआ था। यह विवाह मौसा चंद्रशेखर रावत की मध्यस्थता में हुआ था। तहरीर में बताया कि विवाह के पहले दिन से ही आरती को कम दहेज देने के चलते ससुराल में परेशान किया जाता था। उन्होंने पवन पर पर किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंधों के आरोप भी लगाए हैं।

ढाई महीने बाद इस आलत में मिला आरती का शव


मृतका आरती के पिता विजेंद्र सिंह के अनुसार शनिवार की शाम सात बजे आरती ने अपनी बड़ी बहन पूजा को भी फोन किया था, जिसमें वह अपनी बड़ी बहन से बात करते हुए बहुत घबराई हुई थी और रो रही थी। इसके बाद उन्होंने आरती से बात करने का काफी प्रयास किया लेकिन उससे उनका कोई संपर्क नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  हमीरपुर: उप मुख्यमंत्री की बेटी आस्था अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

स्वास्थ्य…पीठ में दर्द होने पर इन एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल, जल्द मिलेगा आराम

आज रविवार की सुबह आरती का पति पवन रावत उसके मायके आया और आरती को बाथरूम में फिसलने से चोट लगने की बात कही। साथ ही बताया कि वह हिमालयन हास्पिटल जौलीग्रांट में भर्ती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: पर्यटन सीजन और चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा चक्र किया मजबूत

स्वास्थ्य… विटामिन- सी की कमी से हैं परेशान तो इन चीजों को खाएं


इसके वे सब हिमालयन हास्पिटल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें बताया गया कि उनकी पुत्री की दस घंटे पहले ही मौत हो चुकी थी। जिसके बाद लड़की के पति पवन रावत ने अपना बयान बदलते हुए बताया कि आरती ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। लड़की के पिता ने पुलिस को अपनी तहरीर सौंप दी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: परमाणु से 6 दिन में डायरिया के 179 मामले आए सामने, स्वास्थ्य विभाग ने भरे सैंपल,रिपोर्ट आना बाकी

पंजाब…अपराध : पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने के आरोप में सेना का नायक गिरफ्तार

जिसके आधार पर पुलिस ने पति पवन, देवर नितिन, सास राजेश्वरी देवी व मौसा चंद्रशेखर रावत के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस को अब पोस्टमार्टम रिपेार्ट का इंतजार है।

देहरादून…सख्ती : रानीपोखरी में नवविवाहिता की मौत के मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *