निरीक्षण…रामपुर बुशहर : शिमला के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. पवन जैरथ पहुंचे रामपुर, किया आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निरीक्षण

रामपुर बुशहर। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शिमला डा. पवन जैरथ ने आयुर्वेदिक अस्पताल रामपुर बुशहर व उप मण्डल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रामपुर बुशहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने OPD में चिकित्सा सेवा के लिए आय रोगियों के अतिरिक्त IPD में दाखिल मरीजो और उनके परिजनों से भी बात चीत कर आयुर्वेद चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने अस्पताल सेवा में आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछा। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने प्रयोगशाला कक्ष क्षार सूत्र चिकित्सा कक्ष और पंचकर्मा चिकित्सा कक्ष व योगा हॉल का भी निरीक्षण किया।

साथी हाथ बढ़ाना…रामपुर बुशहर : एचआरटीसी की रामपुर यूनिट के कर्मचारियों ने भी किया 14 के आंदोलन का समर्थन, बोले— सरकार कर्मचारियों को बरगलाना छोड़े


उसके बाद उन्होने आयुर्वेदिक अस्पताल में रोगियों की सुविधा के लिए लगाई जा रही लिफ्ट (lift) का भी निरीक्षण किया। उप मण्डल आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी रामपुर बुशहर डा. दिनेश कुमार ने जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शिमला डा. पवन जैरथ से अनुरोध किया कि हाल ही में आयुर्वेदिक अस्पताल में कार्यरत पंचकर्म सम्बंधित कर्मियों के प्रतिनियुक्ति आदेश रद्द होने पर लोगो को पंचकर्म चिकित्सा सुविधा देने में कठिनाई हो रही है, इस लिए पंचकर्मा सम्बंधित स्टाफ की पुनः नियुक्ति बेहतर पंचकर्म चिकित्सा सुविधाओं के लिए आवश्यक है।

नारायणसेवा…रामपुर बुशहर: ज्यूरी में बुशहर बॉक्सिंग क्लब के सहयोग से पशुपालन विभाग जुटा लावारिश पशुओं के इलाज में

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी शिमला डा. पवन जैरव ने आयुर्वेदिक उप मण्डल रामपुर बुशहर में COVID Vaccination Programme में एक मात्र आयुर्वेदिक कर्मी एएनएम आशा शर्मा द्वारा दस हजार लोगो को टीकाकरण करने पर बधाई दी और कोविड जागरूकता अभियान में सभी आयुर्वेदिक उप मण्डल रामपुर बुशहर के सभी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मियों के कार्य करने की प्रशंसा की।

आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें, अपने मित्रों को भी यह लिंक भेज सकते हैं। हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज: प्रचार की अनुमति मांगने वालों में देश में दसवें नंबर पर उत्तराखंड के नेता, हिमाचल से 125 एप्लीकेशन पहुंची अब तक

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *