देहरादून…मनोरंजन : नरेंद्र नेगी के नए गीत ‘कमेरा म्वारा’ की शूटिंग पूरी, प्रोमो जारी

देहरादून। उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गीतकार व लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के नए गढ़वाली गीत की शूटिंग पिछले दिनों देहरादून-जौनसार की वादियों में संपन्न हुई| मकर संक्रांति के अवसर पर गीत का प्रोमो जारी किया गया।


नरेंद्र सिंह नेगी द्वारा लिखित, संगीतबद्ध और गाए गए कमेरा म्वारा गीत में संगीत विनोद चौहान का है और रिकॉर्डिंग पवन गुसाईं ने की है| गीत में कलाकार दीपक और मुस्कान ने अभिनय बखूबी निभाया है| कैमरा व संपादन विनय चानना, हरि शंकर का है|

छायांकन पूर्व टीम बिल्डिंग कार्यशाला का संचालन शुबा द्वारा किया गया| छायांकन स्थल प्रबंधन में शर्मानंद बिजल्वाण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी| देवराज कंसवाल, राजू गुसाईं, सोमाली बिष्ट, संजय व नीलम बिश्नोई, बीना रावत, नीतू तोमर, सरिता बिजल्वान आदि का विशेष सहयोग रहा|
देखिए प्रोमो

कमेरा म्वारा गीत छायांकन-परिकल्पना एवं निर्देशन सुरक्षा रावत ने किया है| रावत ने इससे पहले जय महासू देवा, प्यार के साथी, मेरी टीरि, टिकुलिया मामा, जय मां यमुना, खुदेणी ना रैई, प्यार की बाता आदि गीत-एलबमों के छायांकन वह निर्देशन से अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है|

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : किशोरी की आत्महत्या के मामले में युवक पर मुकदमा

शीघ्र ही नरेंद्र सिंह नेगी का यह गीत उनके यूट्यूब चैनल पर जारी किया जाएगा।

सनवाल जी से सीखें, कैसे बनते हैं उत्तरायणी पर घुघते और खजूरे

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से आए सवाल, बोर्ड ने दी राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *