अल्मोड़ा…सामाजिक कार्यकर्ता मिले जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से, गिनाई समस्याएं

अल्मोड़ा। सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार पांण्डे ने पंडित हर गोविंद पंत जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर पवन कुमार सिन्हा से भेंट कर उन्हें समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का समाधान होने से क्षेत्र की जनता को काफी सुविधा मिलेगी।
उन्होंने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि चिकित्सालय में निशुल्क होने वाली पैथोलॉजी जांचों की जानकारी प्रत्येक वार्डों में फ्लेक्सी व पोस्टर के माध्यम से चस्पा की जाय।


उन्होंने कहा कि सुविधा के बाद भी बाहर से जांच कराने वाले चिकित्सकों पर व विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाय व साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों व कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जाय यदि सरकार द्वारा अनुबंधित निजी पैथोलॉजी के टेस्ट रिपोर्ट में कुछ खामियां पायी जाती है, तो चिकित्सकों को भी जन हित में इसकी सूचना लिखित रूप में अपने उच्चाधिकारियों को देनी चाहिए। जिससे गुणवत्ता पूर्ण रिपोर्ट लोगों को प्राप्त हो सके।


उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय को नो स्मोकिंग जोन घोषित किया जाय। परिसर के अन्दर धूम्रपान एवं गुटका आदि को प्रतिबंधित किया जाय। जो भी व्यक्ति व कर्मचारी इनका उल्लंघन करे उनका चालान किया जाय। इसकी जानकरी फ्लेक्सी व पोस्टर के माध्यम से चिकित्सालय के मुख्य गेट व स्थानों पर चस्पा किया जाय।


ज्ञापन में कहा गया है कि इस समय पूरे अल्मोड़ा शहर में केवल एक सिटी स्कैन मशीन है वो भी अक्सर ख़राब रहती है। सिटी स्कैन मशीन के अभाव में लोगों को हल्द्वानी जाना पड़ता है। इस परेशानी को मद्देनजर रखते हुए जनहित में कृपया जिला चिकित्सालय में एक नई सिटी स्कैन मशीन स्थापित किया जाय।


उन्होंने कहाकि पिछले कोविड काल में आक्सीजन प्लांट जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में स्थापित किये गये थे पर बड़े आश्चर्य की बात है इन दिनों ये प्लांट पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। इससे पहले भी मैंने अपने प्रयास से आक्सीजन प्लांट को शुरू करवाया था। प्लांट के बंद होने से ये मात्र शो पीस बना हुआ है और इसका लाभ जिला चकित्सालय में भर्ती मरीजों को नही मिल पा रहा है। मरीजों की सुविधा के लिए इसे पुनः चालू करवाया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा


मरीजो के लिए जन औषधि केंद्र में दवाईयाँ उपलब्ध कराकर, रोगियों को सस्ती दवाईयों का लाभ दिलवाया जाय। इन दिनों जिला चकित्सालय में आने वाले मरीजों की पर्चियों पर पर्ची काउंटर पर एक मुहर नहीं लग रही है। जिस पर लिखा था कि सरकारी पर्चे पर बाहर की दवाईयां लिखना और खरीदना प्रतिबंधित है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इससे पहले सभी पर्चियों पर ये मुहर लगती थी पिछले दिनों इस मामले को मुख्य महानिदेशक स्वास्थ्य के समक्ष भी उठाया था। जिस पर इन्होने मुझे बोला था की सभी पर्चियों पर मुहर लगेगी पर देखने में ये आ रहा है कि केवल एक काउंटर वाले ही कुछ ही पर्चियों पर यह मुहर लगा रहे है जब की सभी के लिए ये अनिवार्य है।


ज्ञापन के अनुसार इन दिनों एक नई व्यवस्था देखने को मिल रही है, जिसके तहत अब केवल दिन में 40 अल्ट्रासाउंड किये जाएंगे और 10 विशिष्ट लोगों के लिए किये जाएंगे जो की बिलकुल ही अनुचित है, चिकित्सालय को भी मंदिर का दर्जा दिया जाता है और मंदिर में सभी लोग बराबर होते है अतः विशिष्ट लोगों के कोटे को तत्काल खत्म किया जाय।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग: दो दोस्तों में शराब पीने के बाद हुआ विवाद, तो एक ने दूसरे के सीने में मारी गोली, हालत नाजुक

इस बात का खास ख्याल रखा जाय की जो भी गंभीर मरीज है। उसका प्राथमिकता से बैगर किसी भेद भाव के उपचार किया जाय व साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय की मरीज का अल्ट्रासाउंड निश्चित समयावधि में किया जाय इसके लिए मरीज के पर्चे पर एक्सरे व् अल्ट्रा साउंड की तारीख दर्ज की जाय।


संजय पांण्डे ने बताया कि मरीजों के लिए सरकार द्वारा अनुबंधित चंदन लैब में लगभग सभी सामान्य टेस्ट फ्री है। कुछ और नए टेस्ट भी अभी सूची में जुड़े है जिसकी जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को व्हाट्सअप द्वारा उपलब्ध करवा दी गयी है।

उन्होंने जनता से फ्री टेस्ट का लाभ उठाने की अपील की है, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सभी शिकायतों का उचित निस्तारण करने की बात कही गयी साथ ही यह भी बताया कि चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर इलाज मिले इसके लिए प्रयास किये जा रहे है, इस अवसर पर फड़ एसोसिएशन अल्मोड़ा के अध्यक्ष नवीन चन्द्र आर्य भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *