बुरा ना मानो होली है… होली पार्टी के कुछ अनोखे और बेहतरीन आइडियाज

होली का त्योहार कल हैं और यकीनन इसके लिए आप कई तैयारियां कर रहे होंगे। इस दौरान अगर आप होली पार्टी आयोजित करने का सोच रहे हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है। इसके जरिए आप अपने खास लोगों के साथ रंगों के त्योहार का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं। आइए आज हम आपको ऐसे बेहतरीन आइडियाज देते हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी होली पार्टी को सुरक्षित और बहुत ही मजेदार बना सकते हैं।


होली के गानों के साथ एक थीम रखें
सबसे पहले अपनी होली पार्टी के एक यूनिक और मजेदार थीम बनाएं। आप चाहें तो बॉलीवुड थीम को चुन सकते हैं क्योंकि होली के ऊपर बॉलीवुड के बहुत सारे गाने हैं, जिन्हें आप अपनी प्लेलिस्ट से जोड़ सकते हैं और अपने मेहमानों के साथ थिरक सकते हैं। इसके अतिरिक्त, आप ढोल की भी व्यवस्था कर सकते हैं। रंगों से खेलते हुए ढोल पर नाचकर होली पार्टी का मजा दोगुना कर सकते हैं।

उत्तराखंड… होल्यारों से भरी मैक्स खाई में पलटी, चार की मौत, 10 घायल


रंग-बिरंगी सजावट लगेगी बेहतरीन
अगर आप अपने घर पर होली पार्टी आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए रंग-बिरंगी सजावट करें। आप अपने घर को रंग-बिरंगे फूलों से सजा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, होली पार्टी के लिए अपने घर को सजाने के लिए आप रंग-बिरंगे गुब्बारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो घर के पर्दों और तकियों के कवर्स का इस्तेमाल करके भी घर को सजा सकते हैं और इसमें रंग-बिरंगे पर्दे और कवर आपके काम आएंगे।

breaking news… पंतनगर विश्वविद्यालय की बड़ी मार्केट स्थित केबी स्टूडियो में लगी आग

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 11 बजे तक 13% वोटिंग, हरिद्वार में EVM पटकी, हिरासत में मतदाता


स्वादिष्ट स्नैक्स और ड्रिंक्स की करें व्यवस्था

भले ही पार्टी कोई भी हो, अगर उसमें स्नैक्स और ड्रिंक्स न हो तो वह अधूरी सी लगती है। अगर आप होली पार्टी आयोजित कर रहे हैं तो उस जगह पर एक कोने में एक से दो टेबल लगा दें और उस पर ठंडाई के साथ कुछ मॉकटेल ड्रिंक्स और तरह-तरह के स्नैक्स रखें ताकि मेहमान खुद से लेकर इन चीजों का जायका ले सकें।ट आप चाहें तो होली स्पेशल मिठाई जैसे गुजिया और मालपुआ आदि भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हल्द्वानी में सीएम धामी का रोड शो, अजय भट्ट के समर्थन में मांगे वोट


सही चीजों से खेलें होली
बेहतर होगा कि आप अपनी होली पार्टी में केमिकल्स युक्त रंगों की बजाय फूलों को रखें। अगर आपका फूलों से होली खेलने का मन नहीं है तो ऐसे में आप ऑर्गेनिक रंगों के विकल्प को भी अपना सकते हैं। ये रंग फूलों से बनाए जाते हैं। दरअसल, ऐसे कई फूल होते हैं जिनकी मदद से गुलाल या फिर अन्य कई तरह के रंग बनाए जा सकते हैं और इनसे त्वचा और बालों पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा की डा शिवानी बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *