खास खबर… सौरव गागुली में ओमिक्रोन तो नहीं लेकिन कोरोना के डेल्टा वेरियंट की पुष्टि

कोलकाता। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली में ओमिक्रॉन वैरिएंट ते नहीं मिला हैं लेकिन उनमें डेल्टा वेरियंट की पुष्टि हुई है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट गांगुली का इलाज करने वाले वुडलैंड्स म्युनिसिपल्टी हॉस्पिटल के अधिकारियों के हवाले से न्यूज एजेंसी ने यह जानकारी दी।


डेल्टा वैरिएंट के कारण ही देश में कोरोना की दूसरी लहर आई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर मौत दर्ज की गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, 49 वर्षीय सौरव के सैंपल की रिपोर्ट दो दिन पहले आई थी, जिसमें उनके सैंपल में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि अब सौरव का इलाज डेल्टा वैरिएंट के प्रोटोकॉल के हिसाब से ही किया जा रहा है। इससे पहले माना जा रहा था कि गांगुली देश में तेजी से फैल रहे नए कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन के कारण संक्रमित हुए हैं।

सुप्रभात : पढ़िए आज का पंचांग, सुनिए सूर्य देव को प्रसन्न करने वाला मंत्र, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए आज का अपना राशिफल


सौरव को पिछले सोमवार को टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गांगुली को ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी’ दी गई है, जिससे डेल्टा वैरिएंट को भी मात दी जा सकती है। हालांकि सौरव के अंदर डेल्टा वैरिएंट होने के बावजूद कोरोना के बेहद हल्के लक्षण ही थे।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : कोटाबाग में आयोजित विजय संकल्प यात्रा से भाजपा के मंडल महामंत्री और मंत्री की मौत

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन दोस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *