हल्द्वानी…कांग्रेस : रुंधे गले से बोले सुमित हृदयेश— हल्द्वानी की जनता और पार्टी के ताउम्र रहेंगे अहसानमंद, जीतने के बाद दोबारा शुरू कराएंगे आईएसबीटी

हल्द्वानी। कांग्रेस हल्द्वानी विधानसभा सीट का टिकट हासिल करने के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब हुए सुमित हृदयेश भावुक हो गए। उन्होंने रुंधे गले से कहा कि ‘हल्द्वानी की जनता ने मां के निधन के बाद मेरे सिर पर जिस तरह से हाथ रखा उससे मुझे ताकत मिली और पूरी कांग्रेस ने जिस तरह से आज तक मुझे आशीर्वाद दिन इस अहसान को मैं ता उम्र नहीं भुला सकता।’

उत्तराखंड… कांग्रेस ने 53 सीटों का किया ऐलान, सुमित को हल्द्वानी, बेहड़ को किच्छा, यशपाल बाजपुर और संजीव नैनीताल से प्रत्याशी बने, लालकुआं, रामनगर, कालाढूंगी अभी अटकीं

उन्होंने कहा कि कांग्रेस से टिकट के लिए आवेदन करेन वाले हल्द्वानी के अधिकांश कांग्रेसी नेताओं से उनकी फोन पर बात हो गई है और जिनसे बात नहीं हुई है वे जल्द ही उनके घर जाकर उनका आशीर्वाद भल लेंगे। उन्होंने कहा कि हल्द्वनी में अब कांग्रेसी एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी।

बागेश्वर…कांग्रेस में बगावत : टिकट न मिलने से खफा बालकृष्ण बोले— राहुल गांधी कार्यालय से आया था पैसे मांगने को फोन, फर्स्वाण ने कटवाया मेरा टिकट, निर्दलीय लड़ूंगा

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने धूमधाम से मनाई होली, आयुक्त से लेकर नेता तक हुए शामिल

स्वराज आश्रम में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए सुमित ने कहा कि उन्हें टिकट देकर कांग्रेस ने उनकी दिवंगत मां को सच्ची श्रद्धांजली दी है। इसके लिए वे कांग्रेस व तमाम वरिष्ठ नेताओं के अहसानमंद हैं। उन्होंने कहा कि टिकट के लिए दावेदारी करने वाले कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से मिलकर वे उनका आशीर्वाद हासिल करेंगे। इसके अलावा इंदिरा विकास संकल्प यात्रा में उनका साथ देने वाली हल्द्वानी की जनता से मिले स्नेह से वे वशीभूत हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मतदाता ध्यान दें: वोटर आईडी नहीं है तो इन 12 अन्य दस्तावेजों से दे सकते हैं वोट

उत्तराखंड… नई कोरोना गाइड लाइन : स्वीमिंग पूल, वाटरपार्क, आंगनबाड़ी व 12वीं तक के स्कूल 31 तक बंद, राजनैतिक रैलियां 1 फरवरी से होंगी लेकिन कंडीशन अप्लाई

उन्होंने कहा कि हम तमाम कांग्रेसी आज संकल्प लेंगे कि प्रदेश को विकास से विमुख करने वाली डबल इंजन सरकार को उत्तराखंड से उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने कहा कि जनता से कांग्रेस को मिल रहे विश्वास के बल पर पार्टी हल्द्वनी की नहीं बल्कि नैनीताल जिले की सभी 6 सीटों पर अभूतपूर्व सफलता हासिल करेगी। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान का भी आभार व्यक्त किया कि सोनिया गांधी से लेकर मुकुल वाशनिक तक सभी नेताओं ने उन्हें बच्चे की तरह दुलारा है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : कोर्ट के आदेश पर कब्रिस्तान से निकाला महिला का शव

रुद्रपुर… काली कमाई : इंदिरा चौक से दिल्ली की कार से 2 लाख की नकदी बरामद

उन्होंने कहा कि सरकार बनाने के बाद भाजपा के नेताओं ने गौलापर में बनाए जा रहे आईएसबीटी का काम रूकवा दिया था। कांग्रेस की सरकार बनते ही इसे दोबारा शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे हल्द्वानी के विकास के लिए वे हमेशा संघर्ष करते रहेंगे। पत्रकारवार्ता से पहले कांग्रेस जिला मुख्यालय स्वराज आश्रम पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं और नारेबाजी से उनका स्वागत किया।

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *