चंडीगढ़ बनाना छोड़िए जनाब … बद्दी की साफ सफाई का ही रख लें ध्यान
रजनीश ठाकुर, बद्दी। बद्दी में सफाई व्यवस्था को लेकर जहां बड़े-बड़े दावे किए जाते रहे हैं और चंडीगढ़ बनाने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन आप इन चित्रों में देख सकते हैं कि इन दावों और चंडीगढ़ बनाने वाले सपनों पर किस तरह पानी फिर रहा है।
बद्दी की सड़कों से लेकर बद्दी की हर गली मोहल्ले और कुछ ऐसी सोसाइटी भी हैं जिनमें गंदा पानी बह रहा है और जगह-जगह की फैली गंदगी अधिकारियों और आम जनता और वीआईपी के साथ—साथ चाहे बीजेपी के नेता हो चाहे कांग्रेस के नेता हो जब बद्दी आते हैं तो गंदगी ही सबसे पहले उनका स्वागत करती हुई नजर आती है।
जहां नगर परिषद बद्दी के वर्तमान के पार्षद, उपाध्यक्ष व अध्यक्ष बद्दी नगर परिषद के पूर्व में रहे पार्षद उपाध्यक्ष व अध्यक्ष पर बद्दी में सफाई व्यवस्था न रखने के आरोप लगाते थे तो आज उनके ही राज में बद्दी की गलियों में कूड़े के ढेर दिख रहे हैं। सड़कों पर सीवर का पानी बह रहा है।
जनता का कहना है कि बद्दी का प्रशासन बात को टालने में माहीर है, हर बार एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर अधिकारी व नीति निर्धारक समस्या से पल्ला झाड़ने में सफल हो जाते हैं। सच तब हुआ जब पत्रकारों ने अध्यक्ष को फोन किया उन्होंने गलियों में बहने वाले पानी को आईपीएच का पानी कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।