हल्द्वानी…लोजी : चिकित्सक को कॉल करके रंगदारी मांगने वाला निकला दस साल का बच्चा, कारपेंटर पिता व बच्चे को लेकर हापुड़ से लौटी पुलिस

हल्द्वानी। शहर के ईएनटी चिकित्सक वैभव कुच्छल से तीन करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में रोचक ट्वीस्ट दिखाई पड़ा है। दरअसल चिकित्सक को रंगदारी मांगने के लिए किसी बदमाश ने नहीं बल्कि एक दस साल के बच्चे ने काल किया था। दरअसल कालर की आवाज को लेकर डा. कुच्छल ने भी अपनी तहरीर शंका जताई थी। उन्होंने भी लिखा था कि ‘पहले तो उन्हें लगा कि कोई बच्चा फोन कर रहा है।’ फिलहाल उत्तराखंड पुलिस हापुड़ से इस मामले में एक कारपेंटर और उसके बेटे को हिरासत में लेकर हल्द्वानी लौट आई है।


दरअसल रामपुर रोड स्थित गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हास्पिटल के संचालक डा. वैभव कुच्छल का आवास भी चिकित्सालय के साथ ही है। डा. कुच्छल ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि नौ मई की शाम करीब छह बजे उन्हें एक नंबर से काल आई। चिकित्सक ने तहरीर में लिखा था कि पहली बार आवाज सुनने में लगा कि कोई बच्चा बात कर रहा है।

उत्तराखंड…वाह जी : यहां अब मिलेगा 180 रूपये लीटर पेट्रोल, पढ़े पूरी खबर

बाद में उन्हें धमकाते हुए तीन करोड़ की डिमांड की गई। रकम न देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई। उसके दो मिनट बाद उसी नंबर से एक और कॉल आई लेकिन सहमे हुए चिकित्सक ने फोन नहीं उठाया।

उत्तराखंड… विवाद के बाद लाइसेंसी पिस्टल से झोंका फायर, युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद

पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि फोन हापुड़ से किया गया था। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम हापुड़ भेजी गई। लेकिन पुलिस ने फोन नंबर के पते के आधर पर जहां छापा मारा वहां उसे एक कारपेंटर मिला। जिसका दस वर्षीय बेटा भी उसके साथ ही था।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर: कांग्रेस नेता संदीप सांख्यान प्रदेश में कांग्रेस मीडिया कोऑर्डिनेटर नियुक्त

नैनीताल… शाम को दोस्तों के साथ घूम कर लौटा था बीए का छात्र, सुबह कमरे में लटका मिला शव

पूछताछ में कारपेंटर ने बताया कि उसके बेटे ने ही गलती से उस नंबर पर काल कर दियाथा। फिलहाल पुलिस बाप बेटे को लेकर हल्द्वानी लौट आई है और उनसे इस मामले में और पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  रुड़की: चुनावी जनसभा में चमक उठी सीएम योगी की आंखें, जानीए क्या हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *