गंगालीहाट…कोर्ट मैरिज के दस साल बाद ससुरालियों ने रची ऐसी साजिश की युवती रह गई अकेली, चार बार हो चुका है गर्भपात, हल्द्वानी का रहने वाला है युवक

गंगोलीहाट। यहां के एक गांव की रहने वाली युवती को कोर्ट मैरिज के दस साल बादऐसा धोखा मिला है कि अब उसे अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है। पुलिस की काउंसलिंग में भी जब ससुराल पक्ष शामिल नहीं हुआ तो युवती हारकर पुलिस की शरण में जा पहुंची। युवती का आरोप है कि उसके पति ने इन दस सालों में अपने मां—बाप के कहने पर उसका चार बार गर्भपात कराया। युवती का पति हल्द्वानी के डहरिया क्षेत्र के मानपुर पश्चिम मोहल्ले का रहने वाला है।


पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने बताया है कि उसका विवाह 19 नवंबर 2012 को हल्द्वानी के मुखानी थाना अंतरगत आने वाले ड​हरिया के मानपुर पश्चिम में रहने वाले युवक से हुआ था। उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी इसलिए उसके ससुराली इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। न ही उन्होंने उससे किसी प्रकार का संबंध ही रखा।


अचानक विवाह के पूरे 10 साल उसके सास— ससुर और पति ने उसे पढ़ाई करवाने के के लिए उसका दाखिला नर्सिंग कलेज में करवा दिया। तब से उसका पति फरार हो गया। उधर कालेज की फीस जमा नहीं हुई तो उसे कालेज व हसस्टल से निकाल दिया गया। उसका आरोप है कि वह पिछले पांच महीने से अपने पति व सास ससुर से संपर्क करने का प्रयासकर रही है। लेकिन सभी ने उसे ब्लाक कर रखा है। वह अपने ससुराल भी गई वहां उन लोगों ने उसे मुझे धक्के देते हुए गाली गलौच करके घर से बाहर निकाल दिया। अब तो व उसे पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं।


युवती का कहना है कि वह 10 साल से अपने पति के साथ ही रहती थी, इस बीच मां बाप के कहने पर पति ने उसका चार बार गर्भपात भी करवाया। इस केस को लेकर के उनकी महिला सेल पिथौरागढ़ में काउसलिंग की जा रही थी। 19 सितंबर को उसकी तीसरी काउसलिंग थी। लेकिन इस पेशी में उसके ससुराल पक्ष से कोई शामिल नहीं हुआ।


युवती का आरोप है कि उसे धमकाया जा रहा है और आत्महत्या के लिए उकसाया जा रहा है। युवती का कहना है कि उसे सास व ससुर उसे अपनाने की एवज में उससे 17 लाख रूपये मांग रहे थे, बाद में पति ने उसे बताया कि यदि वह दस लाख रूपये भी ले आए तो भी उसके माता पिता उसे स्वीकार कर लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: बढ़ती पानी की समस्या का निगम जल्द करेगी समाधान, 7 करोड़ की लागत से बनेगा नया वाटर स्टोर टैंक


युवती की शिकायत पर गंगोलीहाट पुलिस ने आज उसके पति, सास व ससुर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ममले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनैतिक दलों/ प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने की बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *