उत्तराखंड… पुलिस के हाथों से छूटकर गंगनहर में कूदा चोरी का आरोपी

रुड़की। नगदी और रकम पर हाथ साफ करने के दौरान दुकानदार ने चोर को पकड़ लिया। आसपास तैनात पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के दौरान चोरी का आरोपी गंगनहर में कूद गया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह आरोपी को बाहर निकाला।

बुधवार सुबह के वक्त सोलानी पार्क के पास एक चाय की दुकान से युवक ने फोन और नगदी चोरी कर ली। इस बीच दुकानदार को युवक की हरकत का पता चल गया और उसने उसको मौके पर ही पकड़ लिया। शोर शराबा होने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चोरी के आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी। इस बीच वह पलक झपकते ही अचानक गंगनहर में कूद गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह आरोपी को गंगनहर से बाहर निकालकर हिरासत में लिया।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग: मुखानी के पूर्व थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट निलंबित, जांच अधिकारी ने हाईकोर्ट को बताया, एसएसपी ने की पुष्टि

सिविल लाइंस इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: कुछ बूथों पर पड़े छह तो कहीं 11 लोगों ने ही किया मतदान, तीन बजे तक 45.62% वोटिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *