शांतिपुरी… #हादसा : घर पर लोहे की सीड़ी में फैले करंट की चपेट में आकर सेंचुरी पेपर मिल के ठेका श्रमिक की मौत

रुद्रपुर। शांतिपुरी गोलगेट के समीप नाला निवासी एक श्रमिक की घर में लोहे की सीढ़ी में आए करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


बुधवार को शांतिपुरी गोलगेट के समीप नाला निवासी अशोक उर्फ गुडडू पुत्र हीरा अपने ही घर में बनी लोहे की सीढ़ी में फैले करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अशोक व उसकी पत्नी छटशिला दोनों पास के खेत में चारा काटने गए थे।

रूद्रपुर…#किसान आंदोलन : पुलिस को चकमा दे हेलीपैड के पास पहुंचे किसान

चारे का पहला गठ्ठा काटकर अशोक उसे घर पहुंचाने आया और गठ्ठा नीचे रख सीढ़ी में सुस्ताने के लिए बैठ गया। सीढ़ी में पहले से बिजली का तार टच होने से उसमें करंट फैल चुका था। अशोक करंट की चपेट में आ गया। काफी देर बाद अशोक के खेत में वापस नहीं आने पर पत्नी किरन घर आई तो अशोक सीढ़ी पर बेहोश अवस्था में था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने धूमधाम से मनाई होली, आयुक्त से लेकर नेता तक हुए शामिल

पिथौरागढ़…#गर्व के क्षण : अब डाक लिफाफों में नजर आएगा उत्तराखंड के पहले स्वंतत्रता सेनानी महरा का चित्र

परिजन तुरंत उसे किच्छा सीएचसी लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अशोक सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता था। वह अपने पीछे दो मासूम बेटे व पत्नी को छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मतदाता ध्यान दें: वोटर आईडी नहीं है तो इन 12 अन्य दस्तावेजों से दे सकते हैं वोट

उत्तराखंड… #ब्रेकिंग : कोरोना से जान गवांने वालों को आवेदन के तीस दिन के भीतर मिलेंगे 50 हजार — सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *