सितारगंज… दुस्साहस : राजस्व टीम द्वारा पकड़ा गया लाखों का कर्जदार हवालात का ताला तोड़कर फरार

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
राजस्व विभाग की टीम द्वारा बैंक का ब​काया भुगतान ना करने वाले व्यक्ति को पकड़कर बंदीगृह में डाल दिया, लेकिन शातिर व्यक्ति बंदीगृह का ताला तोड़कर फरार हो गया। नायब नाजिर भूपेन्द्र सिंह राणा ने कल शाम फरार बकायेदार के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज करा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उप तहसील नानकमत्था के ​विधईया ग्राम निवासी अमरीक सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक सितारगंज के ऋण का बकाया 71 लाख 2 हजार 565 रुपये देने हैं। ऋण की अदायगी न करने पर राजस्व टीम ने उसे बुधवार को गिरफ्तार किया था और सितारगंज लाकर बंदीगृह में डा​ल दिया था। तहरीर के अनुसार अमरीक सिंह शातिर व आपरा​धि प्रवृत्ति का व्यक्ति है। वह 13—14 जुलाई की रात हवालात का ताला तोड़कर फरार हो गया।

सितारगंज… गुमशुदा : विकलांग व्यापारी की नाबालिग बेटी लापता, पूर्व में छेड़छाड़ करने वाले युवक पर शक

आरोप है कि उसके पुत्र हरविन्द्र सिंह व राजेन्द्र सिंह ने इस कार्य में उसकी मदद की। जिस वक्त अमरीक सिंह हवालात से फरार हुआ उस वक्त बंदीगृह की निगरानी का जिम्मा संग्रह अनुसेवक नत्थुलाल के कंधे पर था।

सितारगंज… नशे का सौदागर : पुलिस ने 5.10 ग्राम स्मैके के साथ पकड़ा युवक, पहले भी जा चुका है हत्या के मामले में जेल

नायब नाजिर भूपेन्द्र सिंह राणा ने इस मामले में कल शाम पुलिस को लिखित सूचना दी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 223/224/225 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस ने देसी शराब के 432 पव्वों के साथ हल्द्वानी निवासी दबोचा, होली पर करनी थी ज्यादा दामों पर बिक्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *