हल्द्वानी…सेक्स, विवाह और धोखा: युवती को प्रेमजाल में फंसा नकली विवाह कर हड़पे साढ़े 6 लाख, एक बच्चे का पिता निकला युवक, केस दर्ज
हल्द्वानी। मंदिर में विवाह का झूठा प्रपंच रच कर एक व्यक्ति ने अपने भाई के साथ मिलकर एक युवती से साढ़े छह लाख रूपये ठग लिए। अब पता चला है कि युवक का एक विवाह और तो है ही उसके एक बेटा भी है। प्रेम के धोखे में लुटी पिटी युवती जब मुखानी पुलिस थाने पहुंची तो उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। आखिर युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजा जिसके आधार पर मुखानी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
मिल रही जानकारी के अनुसार लामाचैड़ क्षेत्र में रहने वाली एक वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात कठघरिया क्षेत्र के घुनी गांव निवासी सुनील आर्या से हुई। धीरे -धीरे यह जानपहवान दोस्ती से होते हुए प्रेम तक जा पहुंची। सुनील युवती के कमरे पर आता और उसे विवाह का आश्वासन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता। काफी कहने के बाद आखिर सुनील ने युवती को गर्जियां मंदिर में लेजाकर उसके साथ विवाह कर लिया।
इस विवाह के दो गवाह भी मौके पर उपस्थित थे। इसके बाद सुनील के माता पिता, भाई भास्कर और उसकी पत्नी उससे मिलने के लिए उसके कमरे में आने लगे। आरोप है कि जब युवती उनके साथ ससुराल चलने की बात करती तो वे कोई न कोई बहाना बना कर टाल देते। इसी बीच युवती ने डहरिया स्थित अपना एक मकान बेचा था।
वर्ष 2021 में सुनील ने युवती को इस राशि में से साढ़े पांच लाख रूपये अपने भई भास्कर को दिलवा दिए। यहीं नहीं सुनील ने मुथूट फाइनैंस में युवती के जेवर गिरवी रखवा कर एक लाख रूपये का लोन भी ले लिया। आरोप है कि जब भी वह अपनी रकम वापस मांगती है तो दोनों भाई उसे मारने की धमकी देते हैं। पिछले कुछ समय से सुनील ने उसके कमरे में आना भी बंद कर दिया है।
अब वे उसका फोन भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। अब पता चला है कि सुनील पहले से ही विवाहित था और उसका एक लड़का भी है। इस जानकारी से उसे गहरा धक्का पहुंचा है। इससे युवती डिप्रेशन में चली गई। युवती ने पहले भी मुखानी पुलिस को सुनील के खिलाफ तहरीर सौंपी थी, लेकिन पुलिस ने न तो मुकदमा ही दर्जकिया और न ही कोई कार्रवाई की।
आखिर में उसे एसएसपी नैनीताल को शिकायती पत्र भेजना पड़ा। एसएसपी कार्यालय से मुखानी थाने में गए इस पत्र को तहरीर मानते हुए पुलिस ने कल रात इस मामले में सुनील और उसके भाई भास्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।