हल्द्वानी….ब्रेकिंग न्यूज: पूरी रात चलता रहा ट्रांसपोर्ट नगर के पेट्रोल पंप पर गुंडो का तांडव, सुरक्षाकर्मी पीटा, मुंह पर पेशाब करने की कोशिश, एक ज्ञात व दूसरे अज्ञात युवक पर केस

हल्द्वानी। ट्रांसपोर्ट नगर, मानपुर पश्चिम स्थित गोयल फिलिंग स्अेशन में अराजक तत्वों ने शनिवार की देर रात से रविवार की सुबह तक जमकर उधम काटा, यहां सुरक्षाकर्मी के साथ सिर्फ गाली गलौच और मारपीट की गई बल्कि अल सुबह पहुंचे युवकों ने उसके चेहरे पर पेशाब करने की कोशिश की। उसके चांटे मारे और पेट्रोल पंप के साथ उसे भी जला कर मारने की धमकी दी गई। हैरत वाली बात यह है कि हमलावर युवकों के दूसरी बार लगभग 12 बजे घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई थी। पुलिसकर्मी मौके पर भी पहुंचे थे। इसके बाद वे तो फिर पलट कर नहीं आए लेकिन हमलावर कम से कम तीन बार पेट्रोल पंप पहुंच कर सुरक्षाकर्मी को प्रताड़ित करते रहे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद है। कल आधी रात को कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।


मिली जानकारी के अनुसार मानपुर पश्चिम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित गोयल फिलिंग स्टेशन के मालिक सरिल गोयल ने मामले की तहरीर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस को सौंपी है। उनका कहना है कि उनका पेट्रोल पंप रात दस बजे बंद कर दिया जाता है।


शनिवार यानी 6 अगस्त रात लगभग सवा 11 बजे निक्की सतवाल नामक युवक अपने एक साथ हाथों में जलती हुई सिगरेटें लेकर प्पम्प के अन्दर आये । पम्प पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड पवन बेलवाल ने जलती हुई सिगरेटें पम्प की एमपीडी के बिल्कुल नजदीक आकर पीने से मना किये जाने पर भी, निक्की व उसके साथी ने सिगरेटे पीं । सिगरेटे पीने के बाद निक्की व उसका साथी पम्प से चले गये । रात्रि में पुनः निक्की अपने साथी के साथ समय लगभग 12 बजे दोबारा पम्प पर आया और निक्की ने सुरक्षा गार्ड का डन्डा उठाकर सिक्योरिटी गार्ड पवन के पैरों में मारे और वहाँ पर रखी दोनों कुर्सियों को डन्डे मारकर तोड़ दिया।


गार्ड पवन को गालियां देते हुए उसे जान से मारने की धमकी देत हुए निक्की सतवाल और उसका साथी चला गया। इस पर गार्ड पवन ने 112 एवं पुलिस चौकी टीपी नगर को मोबाईल से उक्त घटना की सूचना दी । जिसपर एक पुलिस कर्मचारी पम्प पर आया और घटना की जानकारी लेकर लौट गया । पुलिस कर्मचारी के जाने के बाद ही समय लगभग सवा 12 बजे पुनः निक्की अपने उसी साथी को मोटर साईकिल में पीछे बैठाकर फिर से पम्प पर आया और जान से मारने की नियत से कुर्सी पर बैठे गार्ड पवन पर मोटर साईकिल चढ़ा दी ।

गार्ड पवन बेलवाल ने बामुश्किल अपनी जान बचाई । निक्की व उसके साथी ने पुनः गार्ड पवन को गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी दी और धमकाया और कुछ देर बाद अपने साथी के साथ ही पम्प से चला गया। निक्की अपने साथी के साथ पुनः रविवार की सुबह लगभग साढ़े तीन घन्टे के पश्चात सुबह 4 बजे पम्प पर आया और गार्ड पवन को माँ बहन की गन्दी-गन्दी गालियां देते हुए जन से मारने की धमकी देने लगा। आरोप है कि उसने अपनी पेन्ट की चेन खोलकर गार्ड पवन के उपर पेशाब करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: 450 पार पहुंचा डायरिया का आंकड़ा, 12दिन में ही इतने मामले आए सामने

उन्होंने एमपीडी के बगल में बैठे पवन को कई चांटे मारे और कहा कि पम्प के साथ तुझे भी जिन्दा जला दूंगा । यह कि निक्की सतवाल व उसके साथी द्वारा किये गये उपरोक्तानुसार दुष्कृत्यों की रिकार्डिंग फिलिंग स्टेशन में लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद है।

यह भी पढ़ें 👉  मटौर शिमला निर्माणाधीन फोरलेन विस्थापित समिति ने सरकार की नीति और नीयत पर उठाए सवाल


तहरीर में कहा गया है कि निक्की सतवाल आये दिन पम्प बन्द हो जाने के बाद अपने साथियों को पम्प से तेल लेने व हवा भरवाने के लिए भेजता है पंप बंद होने की बत बताने पर पम्प पर आये निक्की के साथी झगड़ा करने की नियत से उलझते रहते हैं । निक्की आये दिन शराब के नशे में धुत्त होकर, रात्रि में पम्प बन्द हो जाने के पश्चात पम्प पर अपने साथियों को साथ लेकर दुर्भावना से आता रहता है ।

यह भी पढ़ें 👉  स्वास्थ्य विभाग के साथ अब केमिस्ट एसोसिएशन भी लेंगे टीबी संभावितो के सैंपल

सरिल गोयल का कहना है कि निक्की शातिर एवं अपराधिक किस्म का व्यक्ति है और अपने साथ अपराधिक व्यक्तियों को साथ में रखता है । पूर्व में भी, निक्की अपराधिक प्रवृति का होने के कारण कई बार जेल जा चुका है । पेट्रोल पम्प में पेट्रोल एवं डीजल दोनों ही अत्यन्त ज्वलन्तशील पदार्थ है । इसलिए पम्प के आस पास में भी धूम्रपान किया जाना अथवा अग्नि से सम्बन्धित कोई भी कार्य वर्जित है ।


कोतवाली पुलिस ने देर रात्रिसरिल गोयल की तहरीर के आधार पर निक्की और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ आईपीसी की धारा 285, 323, 427, 504 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *