किन्नौर… #रक्तदान का जुनून खींच लाया बुजुर्गोंं को शिविर में, प्राइमरी स्कूल छोल्तू में लगा कैंप, 70 लोगों ने किया महादान

रामपुर बुशहर। जनजातीय जिला किन्नौर के राजकीय प्राथमिक पाठशाला छोलतु में करछम-वांगतू और बसपा-2 कर्मचारी कल्याण संघ द्वारा रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी रामपुर के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसएचओ टापरी किरण कुमारी ने किया व शिविर का समापन एसडीएम निचार मनमोहन सिंह द्वारा किया गया।

दोनों अतिथियों द्वारा शिविर में रक्तदान कर लोगों को इस कार्य में बढ़चढ़ कर भाग लेने का संदेश दिया गया। इस शिविर में 70 लोगों द्वारा रक्तदान कर खनेरी अस्प्ताल रामपुर में एकत्रित रक्त भेजा गया। वही बसपा के बांध सुरक्षा अधिकारी नितिन गुप्ता ने भी अपना जन्मदिन रक्तदान करके मनाया। उन्होंने जरूरतमन्दों को रक्तदान करने के लिए भी इस शिविर के माध्यम से सदैव तत्पर रखने के लिए भी लोगों को संदेश भी दिया। इस रक्तदान शिविर के दौरान सलीम बेग ने 59 साल में, सुखदेव 58 साल व राम स्वरूप 58 ने भी रक्तदान किया।

इसके अलावा शिविर में स्थानीय लोगों सहित करछम वांगतू और बसपा-2 के कर्मचारी कल्याण संघ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान करछम वांगतू और बसपा 2 कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, कोषाध्यक्ष अनिल ठाकुर सहित अमन कालिया, सुभाष, प्रमोद, दीपक, अरविंद, अमन, सुभाष महेश शर्मा, सत्यानन्द, राम गोपाल, नीति गुप्ता, अनिल, प्रमोद व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी लोगों ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस शिविर में रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी के अध्यक्ष ज्योति लाल, कोषाध्यक्ष संदीप, मुख्यस्लाहकर जितेंद्र व काकू मोकता भी सोसाइटी की ओर से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  झंडूता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी को रिकार्ड लीड दिलाई जाएगी : विवेक कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *