उत्तराखंड… ग्रेड पे: आज भी जारी है पुलिसवालों की वीआरएस एप्लीकेशनों का दौर, पत्नियां बोली-धामी जहां से भी लड़ेंगे, वहीं जाकर करेंगे उनके खिलाफ प्रचार (देखें वीडियो)

हल्द्वानी। उत्तराखंड पुलिस में ग्रेड पे मामले को लेकर पुलिसकर्मियों का एच्छिक सेवा निवृत्ति के आवेदन भेजने का क्रम आज सोमवार को भी जारी है। अब तक चंपावत जिले से छह पुलिसकर्मियों की अर्जी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। उधर हरिद्वार में पुलिसकर्मियों ने चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी दे डाली है। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने भी मोर्चा संभालते हुए इस विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ प्रचार करने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि धामी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे पुलिसकर्मियों के परिजन वहां जाकर धामी के खिलाफ प्रचार करेंगे।

नैनीताल…गीत संगीत : लो जी आ गया अपने वेद रंगधारी का वन डे बरयात

उत्तराखंड में 4600 ग्रेड पे की मांग पूरी ना होने पर पुलिसकर्मियों में नाराजगी पनप रही है। हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान पर इकट्ठा हुए नाराज पुलिसकर्मियों ने दो-दो लाख रुपये वापस लौटाने का फैसला लिया। पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन्हें भीख नहीं, बल्कि अपना हक चाहिए। इस बीच कुछ पुलिसकर्मियों ने चुनाव ड्यूटी का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी। वहीं, इंटरनेट मीडिया पर भी यह मामला तूल पकड़ रहा है। रविवार को 2001 बैच के पुलिसकर्मी ऋषिकुल क्षेत्र में इकट्ठा हुए और तय किया कि ग्रेड पे के बदले में सरकार ने उन्हें दो-दो लाख रुपये की जो एकमुश्त रकम दी है, उसे लौटाया जाएगा।

पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह सरकार से भीख नहीं मांग रहे हैं, बल्कि उन्हें अपना हक चाहिए। वहीं, फेसबुक और व्हाटसएप पर भी नाराज सिपाही और उनके परिजन मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने ‘बायकॉट भाजपा’ के नाम से एक मुहिम छेड़ दी है, जिसमें पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदारों और परिचितों से आगामी चुनाव में भाजपा को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर अधिकारी अलर्ट हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: उत्तराखंड के टिहरी से अपहृत लड़की हिमाचल के चिरगांव में मिली, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

हल्द्वानी… चुनाव: जिलाधीश ने जारी किए आदर्श आचार संहिता के साथ धारा 144 लगाने के आदेश

आज सोशल मीडिया पर चंपावत जिले के कम से कम छह, अल्मोड़ा के लमगड़ा के और देहरादून के एक पुलिसकर्मी के वीआरएस के आवेदनपत्र वायरल हो रहे हैं। इनमें से लमगड़ा और देहरादून के पुलिसकर्मी के आवेदन में आठ जनवरी की तारीख पड़ी है जबकि चंपावत के छह पुलिसकर्मियों के आवेदनों में 10 जनवरी यानी आज की दिनांक पड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

बागेश्वर…आचार संहिता : भाजपा —कांग्रेस में शुरू हुआ चूहा — बिल्ली का खेल, कांग्रेस प्रदेश सचिव ने लिखी निर्वाचन अधिकारी को पाती,निवर्तमान विधायक पर लगाए आरोप

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व सैनिक को झूठ बोलना नहीं देता है शोभा: शैलेंद्र

दूसरी ओर पुलिसकर्मियों की पत्नियों से मीडिया से बात करते हुए साफ कहा कि भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। उन्हें भीख नहीं अपने पतियों का अधिकारी चाहिए। उनका साफ कहना है कि धामी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे पुलिसकर्मियों के परिवार वहां जाकर उनके खिलाफ लोगों को समझाएंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव प्रचार किया जाएगा।
देखें वीडियो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *