हल्द्वानी न्यूज : गौला नदी में बनाए गए अस्थायी कोविड श्मशान घाट के लकड़ी टाल से वन निगम का कांटा चुरा ले गए चोर

हल्द्वानी। गौला रोखड़ में कोरोना से मरने वालों के लिए बनाए गए अस्थाई श्मशान घाट में तैयार किए गए वन निगम के लकड़ी के टाल से काटा ही चोरी हो गया। नतीजा यह रहा कि कल वन निगम कांटे की व्यवस्था नहीं करवा सका, मजबूरन बुधवार को वन निगम कर्मचारियों ने अनुमान से शव जलाने के लिए लकड़ियां कोरोना मृतकों के परिजनों को दीं।
दरअसल हल्द्वानी नगर निगम को यहां चौकीदार की तैनाती करनी थी, मगर श्मशान में अंतिम संस्कार शुरू होने के दो हफ्ते बाद भी यहां चौकीदार तैनात नहीं किया गया। इधर, शवों को जलाने के लिए यहां लोहे के 20 बेस रखे गए हैं। ऐसे में इनके भी चोरी होने की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है। अब नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने दावा किया है कि गौला में बनाए गए अस्थाई श्मशान के लिए चौकीदार की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग … (भावना)ओं में बहे बसपा के प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम की छुट्टी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *