हल्द्वानी…क्या मस्जिद, क्या घरों की छत, दुकान हो या घर के बाहर खड़ी स्कूटी, चोरों ने सब जगह दिखाई हाथ की सफाई, अब होगी पुलिस कार्रवाई

हल्द्वानी। जिले भर में चोरों ने लोगों व पुलिस की नाक में दम कर रखा है। रामनगर में मस्जिद परिसर में रखा शटरिंग का सामान चुराया गया तो यहीं एक घर की छत पर रखा लोहे का सरिया और दूसरे की छत पर रखी ब्राड बैंड की डिवायस ही चोर ले उड़े। मामला यहां तक ही रहता तो ठीक था हल्द्वानी के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित एक में मोटर पार्टस की दुकान से एक ही चोर दो दिनों में दो बार सामान चुरा ले गया। दुकानदार उसका भी गुरू निकला उसने दोनों ही घटना अपने सीसीटीवी मेंकैद करके पुलिस को सौंप दी। उधर कालाढूंगी रोड स्थित एक मकान के बाहर खड़ी स्कूटी के भी चोरों ने उड़ा लिया।
अलग अलग स्टेशनों से मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के ट्रांपोर्ट नेबर में चड्ढा मोटर स्टोर से 20 जुलाई की सुबह सवा आठ बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर आया एक चोर वाहनों में लगने वाला हबडम को चुरा ले गया। जब अगले दिन चोर को लगा कि दुकानदार ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है तो उसने अगले ही दिन दुकान से चोरी की योजना बना ली। कल सुबह साढ़े आठ बजे चोर बाइक से दुकान पर आया और क्राउन केरियर असेम्बली चुरा ले गया। ये दोनों घटनाएं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार दलजीत सिंह चड्ढा ने दोनों घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज कोतवाली पुलिस को सौंप कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
उधर हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड,मुखानी निवासी दिग्विजय चौहानकी स्कूटी घर के बाहर से चोर उड़ा ले गए। यह घटना 9 जुलाई की है। दिग्विजय ने कोतवाली में घटना की शिकायत दी है।
उधर रामनगर में शहर की जामा मस्जिद में काफी समय से शटरिंग का सामान गायह हो रहा था। 19 जुलाई को रात सवा आठ बजे के लगभग कुछ लड़के फिर से मस्जिद परिसर में घुसे और लोहे का पाइप व शटरिंग का दूसरा सामान चुरा कर ले गए। यह घटना कैमरे में कैद हो गई। चोरों में से एक की पहचान भवानीगंज निवासी शोएब नामक युवक के रूप में हुई है। अगले दिन चोरी किया गया सामान भवानीगंज स्थित तंजीम कुरैशी की दुकान से बरामद हो गया। इन्तजामिया कमैटी जामा मस्जिद रामनगर के तसब्बुर हुसैन ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंपी है। दूसरी एक घर की छत पर लगी ब्रांड बैंड की डिवायस को चोरों ने उड़ा लिया तो दूसरे घर की छत पर रखे लगभग एक कुंतल
लोहे के सरिया परतीन युवकों ने हाथ साफ कर लिया। लोगों ने उनकी शिनाख्त नशेडियों के रूप में की है। सभी मामले पुलिस तक पहुंच गए हैं। सभी पर मुकदमें भी दर्ज कर लिए गए है। अब चोरों की धर पकड़ का इंतजार है।

सुप्रभात…आज का पंचांग, जानें राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस, हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय, आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: पायलट बोले-इस बार पूरे देश में बदलाव की लहर है…जनता बीजेपी के बहकावे में नहीं आने वाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *