उत्तराखंड … #हम तो पूछेंगे : आखिर अप्रैल महीने में हुई मौतों को अब क्यों जुड़वा रहे चिकित्सालय, आईआरबी नैनीताल में तीन और पुलिसकर्मी संक्रमित मिले, इस जिले में हुई एक की मौत

हल्द्वानी। कोरोना के मामले भले ही अपनी पिछले आंकड़े के आसपास हों लेकिन आईआरबी रामनगर से चिंताजनक खबर के साथ एक बात और सामने आ रही है वह यह कि चिकित्सालयों ने पिछले वर्ष कोरोना से हुई मौतों को दिपया। वर्ना इसी वर्ष अप्रैल माह में हुई मौतों की जानकारी अब देने का अब तो कोई तुक नहीं हैं आज हरिद्वार के हरमिलाप जिला चिकित्सालय (#Harmilap_District_Hospital) ने अपने यहां गत वर्ष 30 अप्रैल को मौत का शिकार हुए लोगों का रिकार्ड अब सरकार के सामने रखा है। साफ है या तो अब स्वास्थ्य विभाग उन मौतों को अपने पुराने रिकार्ड में जोड़ने को मजबूर है या फिर अस्पतालों में कोरोना मृतकों (#Corona_Dead) के परिजनों को मिलने वाले पचास हजार रूपये के मुआवजे (#Compensation) को लेकर बड़ा खेल खेला जा रहा है।

लालकुआं … #चिंताजनक : पाक्सो एक्ट में पकड़ा गया युवक निकला कोरोना पाजिटिव, नया बवंडर


हरिद्वार के हरमिलाप जिला चिकित्सालय में मौत का शिकार हुए दो लोगों का आंकड़ा आज के स्वास्थ्य बुलेटिन में जोड़ा गया है। बुलेटिन के अनुसार ये मौतें इसी वर्ष 30 अप्रैल को हुई थीं। आप को स्मरण ही होगा कि यह वह समय था जब उत्तराखंड में मौत का तांडव चल रहा था। शमशानघाटों में शव जलाने या कब्रिस्तानों में लाशों को दफनाने के लिए जगह नहीं मिल रही थी। ऐसे में हमारे चिकित्सालय मौतों को दबा रहे थे। यह मानवीय चूक थी या फिर किसी दबाव की वजही से हुआ था इसको लेकर जांच होनी ही चाहिए।

हल्द्वानी… #उत्तराखंड : कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बने प्रकाश जोशी

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस ने देसी शराब के 432 पव्वों के साथ हल्द्वानी निवासी दबोचा, होली पर करनी थी ज्यादा दामों पर बिक्री

तकरीबन हर पांचवे दिन किसी न किसी चिकित्सालय से पुराने रिकार्ड पेश करके एक दो मौतों को कोरोना के खाते में जमा कराया जा रहा है। यह वही समय था जब प्रशासन व शासन के पूरी तरह से सक्रिय रहने का दावा किया गया था। हमें स्मरण है कि सरकार ने तब ऐलान किया था कि यदि कोरोना से हुई मौतों को कोई चिकित्सालय दबाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हालांकि यह कार्रावाई नोटिसों से आगे तब भी नहीं बड़ी थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड …मोटरसाइकिल के पीछे हाथ - पैर बांधकर घसीटा, केस दर्ज

देहरादून… #लाइव : मोदी ने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण, उत्तराखंड में भाजपा के चुनावी वैतरणी पार कराने का भी प्रयास

इसके बावजूद अब लगभग आठ महीने बाद चिकित्सालयों द्वारा दिए गए आंकड़ों को कोरोना मृतकों की सूची में शमिल किया जा रहा है। इसकी वजह समझ नहीं आई। अगर यह ईमानदारी है तो क्या विभाग ने उस चिकित्सालय के खिलाफ कोई कार्रवाई की और यदि यह फर्जीबाड़ा है तो जनता का पैसा ऐसे लोगों पर क्यों बर्बाद किया जाए। यह अपराध है।

नालागढ़ :… #घूसखोरी : बिजली बोर्ड का अधिकारी मांग रहा था और पैसा, आडियो हो गई वायरल,अब कांग्रेस ने संभाला मोर्चा, भाजपा के पूर्व विधायक पर भी लगे संरक्षण देने के आरोप

यह भी पढ़ें 👉  परवाणू ब्रेकिंग : होटल के टैरेस पर खेल रहे थे जुआ, होटल मालिक सहित साढ़े चार लाख की रकम के साथ छह गिरफ्तार


खैर पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल दस नए मरीज सामने आए हैं। इनमें पांच अकेले नैनीताल से है। इनमें कल शाम को आई रिपोर्ट के अनुसार तीन आईआरबी, बेरीपड़ाव, रामनगर से है और दो नैनीताल जिले की अलग—अलग जगहों से। देहरदून अैर हरिद्वार में 2—2 नए मरीज सामने आए हें। उधमसिंह नगर में एक नया मरीज डिटेक्ट किया गया है।

देहरादून… #बोलना मना है : मोदी शहर में, यूकेडी के नेता होटल में नजर बद

दून मेडिकल कालेज में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। हरिद्वार के दो पुराने और देहरादून के एक नए मरीज की मौत के साथ प्रदेश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा कुल जमा 7411 पहुंच गया है।

कोरोना… #ओमिक्रोन : नए वेरिएंट से निपटने के लिए 40+ के लोगों को लगे वैक्सीन को बूस्टर डोज, जानिए कब और क्यों लगती है बूस्टर डोज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *