केंद्र सरकार के सात साल : आज भाजपा के नेता अपने अपने क्षेत्रों में करेंगे सेवा कार्य, त्रिवेंद्र रावत रानीपोखरी व माजरी माफी नवादा में लगाएंगे रक्तदान शिविर

देहरादून। 30 मई को केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी गांव में रक्त दान शिविर, राशन किट, मास्क व सेनेटाइजर वितरण आदि सेवा कार्य करेगी। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी जिला देहरादून द्वारा 60 स्थानों पर सेवा कार्य किए जाएंगे। भाजपा जिला देहरादून अध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने बताया कि डोईवाला विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा रानीपोखरी में रक्तदान शिविर व सेवा कार्य तथा माजरी माफी नवादा में रक्तदान शिविर व सेवा कार्य किए जाएंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल सिमलत बमेंत जबकि जिला अध्यक्ष स्वयं लड़वाकोट व हल्द्वाडी में सेवा कार्य करेंगे। विकास नगर विधानसभा में प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार बरोटीवाला व बैरागी वाला में, विधायक मुन्ना सिंह चौहान डॉक्टर गंज छोटू वाला डाकपत्थर में कार्यक्रम संयोजक महामंत्री अरुण मित्तल मेहुवाला वाला खालसा में सेवा कार्य करेंगे। सहसपुर विधानसभा में विधायक सहदेव पुंडीर धर्मा वाला आदुवाला वाला में ऋषिकेश विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल भटो वाला, श्यामपुर व चोपड़ा फॉर्म में प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल खैरी खुर्द, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल छिद्दरवाला में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गंगोल पंडित वाड़ी एवं सेरा गांव में सेवा कार्य करेंगे। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान चकराता के बहोरी में, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत माजरी ग्रांट में, शरद रावत ढलानी में, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल कालू वाला में, राजाराम अणु में, नगीना रानी मारखम ग्रांट में और सभी जिला पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष विभिन्न गांव में सेवा कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एक दूसरे के प्रति बिखराव के लिए एकमात्र भाजपा जिम्मेदार: हीरापाल ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *