हल्द्वानी…अमानत में खयानत : 5 लाख कर्ज देने के नाम पर पांच तोला सोना, नकदी और ब्लैंक चेक रख लिया, केस दर्ज

हल्द्वानी। चोर गलिया निवासी एक महिला ने काशीपुर निवासी एक व्यक्ति पर अमानत में खयानत का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि अपने जेवरात और दी गई नकदी के न मिलने पर वह मानसिक सदमें में है। हल्द्वानी पुलिस ने देर रात महिला की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


चोरगलिया निवासी एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसे खास कार्य के लिए पांच लाख रूपयों की आवश्यकता थी। इसके लिए उसने आवास विकास, काशीपुर निवासी प्रद्युम्न कुमार के पास पांच तोला सोने के जेवरात और 46 हजार आठ सौ रूपये नकदऔर एक ब्लैंक चेक सौंप कर पद्युम्न कुमार से पांच लाख रूपये का चेक लिया था।

लेकिन जब उसने प्रद्युम्न कुमार द्वारा दिया गया चेक बैंक में लगाया तो चैक बाउंस् हो गया। जब उसने उससे अपने जेवरात और नकदी वापस मांगी तो प्रद्युम्न कुमार टालमटोल करने लगा। महिला का कहना है कि प्रद्युम्न कुमार उसे पिछले तीन माह से टरका रहा है।

महिला का कहना है कि अपने जेवरात और नकदी न मिलने पर वह मानसिक सदमें की स्थिति में है। उसने पुलिस से उसकी नकदी, जेवरात और ब्लैंक चेक वापस दिलवाने की मांग करते हुए प्रद्युम्न कुमार के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने कोटद्वार में डाला वोट, जनता से की ये अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *