ब्रेकिंग…हादसा : सड़क निर्माण में लगे ट्रेकटर के हादसा ग्रस्त होने और चालक की मौत मामले में आया ट्विस्ट, उठे सवाल

बागेश्वर। ज़िले के कपकोट थाना अंतर्गत एक ट्रैक्टर ट्रॉली के खाई में गिरने से ट्रेक्टर चालक की मौत हो गई। ट्रेक्टर ट्राली निर्माणाधीन काफली-कमेड़ा मोटर मार्ग पर कार्य कर रही थी। अचानक अनियन्त्रित होकर लगभग 5 मीटर खाई में गिर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन अब मृतक का आधारकार्ड सामने आने के बाद मामले में ट्विस्ट आ गया है।


मृतक की शिनाख्त भट्टा कालोनी,दोहरी वकील, काशीपुर निवासी 18 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। वाहन पर वह अकेला सवार था। कपकोट थाना पुलिस व SDRF यूनिट ने रेस्क्यू अभियान चलाकर ट्रैक्टर चालक के मिट्टी में दबे हुए शव को बाहर निकाला और पंचायतनामा करके एवं पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हल्द्वानी…वाह जी : चुनाव निपटते ही ससुराल जा कर पत्नी को पीटने लगे हल्द्वानी से विधायकी के निर्दलीय दावेदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें


थोड़ी सी जांच के बाद मृतक का आधार कार्ड सामने आ गया। जिसमें रोहित की जन्म तिथि 1 जनवरी 2004 लिखी गई है। इस नाते रोहित अभी 18 साल तीन महीने का है। ऐसे में वह भारी वाहन कैसे चला रहा था यह सवाल काफी महत्वपूर्ण है।

दूसरे हादसाग्रस्त ट्रेक्टर की ट्राली में लिखा गया है ‘ कृषि कार्यो हेतु’ जबकि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ट्रेक्टर सड़क निर्माण के लिए सामग्री का ढुलान कैसे कर रहा था।

हल्द्वानी…बाप रे : काठगोदाम पुलिस के जवान की मार से क्षुब्ध युवक ने हाथ की नस काट कर की आत्महत्या, सिपाही सस्पेंड

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

तीसरा सवाल यह है कि पुलिस के मुताबिक उन्हें जानकारी मिली है कि ट्रेक्टर रोहित के नाम ही था, अब 18 साल के युवक के नाम ट्रेक्टर कैसे पंजीकृत हो गया। चौथा सवाल रोहित काशीपुर का रहने वाला था उसके साथ कोई दूसरा चालक नहीं था ऐसे में काशीपुर से ट्रेक्टर लेकर वह कपकोट के इस दूरस्थ इलाके में कैसे पहुंचा।

रास्ते में यातायात पुलिस से उसका सामना क्यों नहीं हुआ। उसे रोका क्यों नहीं गया। इन सभी सवालों के सामने आने के बाद लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने लाजमी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम

उत्तराखंड…आर्डर—आर्डर : फिरौती को लेकर किशोर का अपहरण करने वाले दो लोगों को आजीवन कारावास


हमने इस मामले में कपकोट थाना प्रभारी प्रताप सिंह नगरकोटी से वार्ता की। उन्होंने बताया कि अभी पुलिस युवक के पंचनामे और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में व्यस्त है। आधार कार्ड में जन्मतिथि वाली बात अभी पुलिस के सामने नहीं आई है। आगे इस विषय पर भी पुलिस जांच करेगी। यदि कोई दोषी हुआ तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

टनकपुर…ये क्या : महिला पुलिस कास्टेबल ने बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पर लगाया शोषण कर गर्भपात कराने का आरोप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *