अल्मोड़ा… #ब्रेकिंग : हल्द्वानी के बाबाओं के लिए मुन्स्यारी से ला रहे थे एक किलो से ज्यादा बाबा जी की बूटी, लोधिया में पुलिस ने धर लिए, पढ़िये बड़े अपराध का खुलासा

अल्मोड़ा। पुलिस ने लोधिया बैरियर के पास आज तड़के एक आल्टो कार से एक किलो से ज्यादा चरस के साथ मुन्स्यारी के दो लोगों को गिरफ्तार (#Arrested) किया है। इसमें गाड़ी चालक शामिल है। पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह इस चरस को मुन्स्यारी(#Munsyari) स्थित अपने गांव से एकत्रित करके हल्द्वानी (#Haldwani)में बाबाओं (#Babas) को बेचने के लिए ले जा रहे थे।

उत्तराखंड … #कोरोना संडे : प्रदेश में मिले आठ नए केस, 7 की घर वापसी, देखिए आपके जिले में कितने एक्टिव केस शेष


मिली जानकारी के अनुसार लोधिया स्थित बैरियर पर एसआई बृजमोहन भट्ट, कांस्टेबल धनीराम, दीपक लुंठी व अजय कुमार के साथ आने जाने वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रात लगभग सवा एक बजे उन्हें अल्मोड़ा (#Almora)की ओर से आ रही बिना नंबर की आल्टो कार दिखाई पड़ी। जब पुलिस की टीम ने गाड़ी को टार्च की रोशनी से रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी की गति कम नहीं की। इस पर पुलिसकर्मियों ने सड़क के बीच में खड़े होकर वाहन को रूकने पर मजबूर कर दिया।

बागेश्वर… #लो कल्लो बात: गोल्डी और अमूल के सैंपल फेल, खाद्य विभाग पहुंचा कोर्ट

जैसे ही वाहन रूका। उसमें बैठा एक शख्स लाल रंग के एक बैग के लेकर नीचे उतरा और उसने हल्द्वानी की ओर को दौड़ लगा दी। इस पर पुलिस के जवानों ने उसे दौड़ कर काबू कर लिया। उसके हाथ में पकड़े बैग की उप निरीक्षक भट्ट ने तलाशी ली तो उसके अंदर से पालीथिन की एक थैली में चरस (#Charas)की गालियां बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉  ऊना ब्रेकिंग: विश्व हिंदू परिषद नेता की दिनदहाड़े हत्या

काशीपुर… #ऐलान : पीएम मोदी की हल्द्वानी में होने वाले रैली में होगा काशीपुर से मुरादाबाद और काशीपुर से रामपुर जाने वाले बाईपास का शिलान्यास : सीएम धामी

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: महिला रामलीला मंचन तारीख़ में हुआ बदलाव

पूछताछ में इस व्यक्ति ने अपना नाम पता मुन्स्यारी के सैण रकी क्षेत्र के अंतरगत आने वाले गांव अठखेत निवासी इंदर सिंह मेहता बताया। उसने स्वयं ही स्वीकार भी कर लिया कि इस बैग में चरस रखी है। उसने यह भी बताया कि वह गाड़ी चालक मडलकिया क्षेत्र के दाफा गंव निवासी हरीश सिंह के साथ इस चरस को गांव से एकत्रित करके हल्द्वानी में बेचने के लिए ले जा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने बाबा नीम करौली का लिया आशीर्वाद

कोहिमा… #नगालैंड में बवाल : सुरक्षा कर्मियों ने आतंकवादी समझ 12 लोगों को गोली मारी, ग्रामीणों ने सेना के वाहन फूंके, एक जवान शहीद


दोनों ने बताया कि वे इस चरस को हल्द्वानी के बाबाओं को बेचते और उससे मोटा मुनाफा कमाते। तौलने पर बरामद चरस का जन एक किलो 43 ग्राम पाया गया। हरीश सिंह ने बताया कि आल्टो उसकी पत्नी के नाम है जिसे एक पखवाडत्रे वहे ही खरीदा है। इसीलिए गाड़ी में नंबर प्लेट नहीं लगाई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों का गिरफ्तार करते हुए कार को सीज कर दिया है।

हल्द्वानी… हे भगवान : फिर पकड़ी गई हल्द्वानी की फूलन देवी, चुराई गई रकम भी बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *