हल्द्वानी… दो दिवसीय जोहार महोत्सव का शुभारंभ

हल्द्वानी। जोहार संस्कृति एवं वेलफेयर सोसायटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय जोहार महोत्सव का शनिवार को हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज मैदान में शुभारंभ हो गया। पारंपरिक परिधानों में सजे महिलाओं एवं पुरुषों ने आकर्षक झांकी के जरिए सीमांत मुनस्यारी की जोहरी शौका संस्कृति को जीवंत कर दिया। जोहार मिलन केंद्र से बाजे गाजे के साथ झांकी आयोजन स्थल पहुंची।

ढोल, दमाऊं, नगाड़े की धुन पर थिरकते नजर आए। महोत्सव स्थल पर हिमालय जड़ी-बूटियों और ऊनी वस्त्रों के अलावा पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं। दिन भर रंगारंग कार्यक्रम होंगे, जबकि शाम को लोक कलाकार के अलावा सुप्रसिद्ध जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट प्रस्तुति देंगे। एमबी इंटर कालेज मैदान में होने वाले दो दिवसीय जोहार महोत्सव की तैयारी पूरी हो गई है। आयोजन में पारंपरिक परिधानों में सजे सीमांत के लोग अपनी विशिष्ट शैली में गीत-संगीत के जरिये सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

महोत्सव में आने वाले लोगों को मुनस्यारी के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होने वाली जड़ी-बूटियों व ऊनी कपड़ों की खरीदारी का मौका भी मिलेगा। सांस्कृतिक सचिव नरेंद्र टोलिया ने कहा कि महोत्सव में पहले दिन प्रसिद्ध जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट व सिने कलाकार हेमंत पांडे शामिल होंगे।

दूसरे दिन जानेमाने लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी के अलावा प्रहलाद सिंह मेहरा, ममता आर्या, गोविंद दिगारी, कैलाश कुमार आदि मौजूद रहेंगे। दोनों दिन सांस्कृतिक दलों की रंगारंग प्रस्तुति होगी। इस बार कुमाऊंनी रामलीला की झलक भी देखने को मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: दिल्ली सरकार के दो अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज, फंसाने और धमकाने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *