हल्द्वानी ब्रेकिंग : वनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 में दो गुटों में मारपीट, दोनों पक्ष थाने में तलब

हल्द्वानी। वनभूलपुरा क्षेत्र में लाइन नंबर 17 में दो गुटों में दोपहर बाद से चल रही कहासुनी शाम को मारपीट में तब्दील हो गई। मामला पुलिस तक पहुंचा तो वनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक दल बल समेत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों के कई लोगों को पकड़ कर थाने पहुंचा दिया। इस बीच अफवाह उड़ी की मारपीट के दौरान मौके पर फायरिंग भी हुई, लेकिन पुलिस ने आसपास के कई लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले लेकिन पुलिस को फायरिंग का कोई भी सबूत या गवाह नहीं मिला। फिलहाल दोनों पक्ष थाने में डटे हुए हैं।
मिले जानकारी के अनुसार वनभूलपुरा निवासी सैयद मुस्तफा मियां के बेटे सैयद हैदर अली की कंट्रोल की दुकान है। इन दिनों राशन की दुकानों पर सरकार द्वारा कोरोना काल में दिया जाने वाला मुफ्त का राशन बंट रहा है। इसी राशन को लेकर आज दोपहर मोहल्ले में रहने वाले मशरूफ और असलम मुस्तफा से जा भिड़े। मशरूफ और असलम दिवंगत नामी गफूर हलवाई के बेटे हैं।
दिन में आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कर दिया लेकिन शाम लगभग साढ़े आठ बजे फिर से दोनों पक्ष आमने सामने हो गए। दोनों के बीच पहले तू—तू मैं—मैं, फिर गाली गलौच और फिर मारपीट हो गई। किसी ने यह जानकरी पुलिस को दे दी। थाना प्रभारी प्रमोद पाठक मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों के लोगों को थाने में ले आए। फिलहाल दोनों पक्ष थाने में ही हैं। इस बीच पुलिस ने साफ कर दिया है कि झगड़े के दौरान गोली चलने की बात मात्र अफवाह है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: NH-5 पर चला प्रशासन का पीला पंजा, सपरून बाय पास पर हटाए अवैध कब्जे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *