मुक्तेश्वर… काला धंधा गोरे लोग : रोडवेज चालक से दो किलो चरस बरामद,काली कमाई से बन रहा मकान भी होगा कुर्क

हल्द्वानी। मुक्तेश्वर पुलिस व एसओजी की टीम ने रोडवेज के चालक पद पर कार्यरत एक व्यक्ति से दो किलो चरस बरामद की है। इस चरस को लेकर वह हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस ने पहाड़पानी में पटवारी चौकी के पास ही दबोचा। आरोपी रोडवेज चालक इन दिनों अपने विभाग से छुट्टी पर चल रहा है। पुलिस के अनुसार उसने नशे के कारोबार से कमाई करके पहाड़ में एक मकान का निर्माण शुरू किया है अब पुलिस उसकी कुर्की की कार्रवाई करेगी। एसएसपी नैनीताल ने पुलिस टीम को ढई हजार रूपये के नकद ईनाम की घोषणा की है।

उत्तराखंड…कांग्रेस : अंतिम सूची नहीं कांग्रेस आलाकमान को कलही विस्फोटक से भरा लिफाफा सौंप आई है स्क्रीनिंग कमेटी, चिंगारी छुआते ही उत्तराखंड में होगा धमाका

मिली जानकारी के अनुसार चुनाव आचार संहिता को धरातल पर लागू करने के उद्देश्य से पुलिस ने चेकिंग अभियान छेड़ रखा था। इसी दौरान पटवारी चौकी पहाड़पानी के पास एक व्यक्ति लगभग 55 वर्षीय कुंदन सिंह को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका। पूछताछ में उसने स्वये को अल्मोड़ा के लमगड़ा थाना क्षेत्र के खांकर गांव का निवासी बताया। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 2 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

कोहरे का सितम… बस — ट्रक में भिड़ंत, बस चालक की मौत, 16 सवारियां घायल

पुलिस टीम ने तुरंत पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार साह मौके पर बुलाकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। चरस तस्करी करने वाला व्यक्ति उत्तराखंड परिवहन निगम में चालक है जो वर्तमान में अवकाश में चल रहा है।पूछताछ में उसने बताया कि अधिक धन कमाने की लालसा में चरस की खेप पहाड़ी क्षेत्रों से ले जाकर हल्द्वानी के शहरी क्षेत्रों में महंगे दामों में बेचने का कार्य करता है।पूछताछ में पुलिस को यह भी पता चला कि उसने द्वारा नशे के अवैध कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति से पहाड़ में ही मकान का निर्माण शुरू किया है।

Breaking:आज चुनाव आयोग करेगा फैसला, रैलियां होंगी या प्रतिबंध बढ़ेगा

जिसके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा संपत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 2500 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है। टीम में मुक्तेश्वर थाना प्रभारी महेश जोशी, आरक्षी त्रिलोक गोस्वामी,विपिन शर्मा,राजेश कुमार, चालक संतोष कुमार, जितेंद्र कुमार, वीरेंद्र चौहान आदि शामिल थे।

भाजपा : तो इसलिए क्यों कटे नेगी, चौहान, मीना और भौर्याल के टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *