हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : दिल्ली से अल्मोड़ा जा रहे युवक को हल्द्वानी स्टेडियम रोड पर दो बदमाशों ने लूटा, फोन व नकदी लेकर फरार, युवक अब तक नहीं पहुंच सका है अपने घर

हल्द्वानी। दिल्ली से अपने घर अल्मोड़ा जाने के लिए हल्द्वानी पहुंचे एक युवक को यहां दो बदमाशों ने लूट लिया। लुटेरे उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन कर भाग गए। लुटे पिटे युवक ने कोतवाली में इस घटना कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक के अनुसार वह दिल्ली से लौटकर अपने घर अल्मोड़ा जिले के दोलाघाट के गोविंदपुर जा रहा था।

उत्तराखंड… # रहस्यमय : कुरकुरे और चिप्स लेकर देहरादून से चली गाड़ी 23 दिन भी नहीं पहुंची पिथौरागढ़, मुकदमा दर्ज

आज सुबह वह हल्द्वानी पहुंचा और यहां हल्द्वानी स्टेडियम रोड़ के पास खड़ा था कि तभी दो अज्ञात व्यक्ति आये और उन्होंने उसके साथ छीना झपटी शुरू कर दी। दोनों उसका मोबाइल फोन Vivo Y20i छीन लिया। जिसमें एयरटेल का नंबर सिम पड़ा है। इसके अलावा उसकी जेब से बदमाशों ने पर्स भी छीन लिया।

उत्तराखंड… #नया गजट : प्रदेश सरकार ने केंद्र से अलग शुरू की प्रदेश सरकार स्वास्थ्य योजना। देखिए गजट

यह भी पढ़ें 👉  29 मार्च 2024, शुक्रवार, आज का दिन और आपका राशिफल


19 वर्षीय भास्कर जोशी ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को अल्मोड़ा नहीं दी है। शाम पांच बजे तक वह घर भी नहीं पहुंचा है। सत्यमेव जयते.कॉम ने तहरीर में दिए गए दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन किया तो भास्कर के पिता गणेश जोशी ने फोन उठाया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज… नामांकन पत्र जमा कराने के बाद बोले वीरेंद्र रावत- सबसे पहले युवाओं को रोजगार देंगे

हल्द्वानी… #सांस्कृतिक कार्यक्रम : शरदोत्सव मेला 19 दिसंबर से, कई बॉलीवुड हास्य कलाकार गुदगुदाएंगे आपको

उन्हें सत्यमेव जयते के माध्यम से ही बेटे के साथ हुई लूट की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि भास्कर किसी काम से दिल्ली गया था। अलसुबह वह हल्द्वानी पहुंच गया था। उसने फोन पर इसकी जानकारी भी दी थी। लेकिन इसके बाद से उसका फोन नहीं मिल रहा है। उन्होंने बताया कि बेटे के शाम पांच बजे तक घर न पहुंचने के कारण वे चिंतित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : प्रॉपर्टी हथियाने को फर्जीवाड़े से बेटी बन नगर निगम से जारी करा लिया मृत्यु प्रमाण पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *