रामनगर… बाप रे : साठ किलो गांजे के साथ रामनगर और पौड़ी के दो तस्कर दबोचे, नैनीताल और उधमसिंह नगर होती थी सप्लाई
रामनगर। एसटीएफ सीतावनी रोड से साठ किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किया गया एक तस्कर रामनगर के चिल्किया क्षेत्र का रहने वाला है। जबकि दूसरा आरोपी पौड़ी के थलीसैण का रहने वाला है।
पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार एसटीएफ की सीओ डॉ. पूर्णिमा गर्ग के पर्यवेक्षण एवं निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इस टीम ने रामनगर पुलिस टीम के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान सीतावनी रोड रामनगर वन विभाग के बैरियर के पास से 2 गांजा तस्करों के पास से करीब 60 किलो ग्राम गांजा बरामद हुआ।
हल्द्वानी…भारतीय मानवाधिकार परिवार ने धूम धाम से मनाया होली मिलन
वे कार से गांजे की तस्करी कर रहे थे। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि तस्करों ने पहले भी कई बार इसी तरह कई बार गांजे की बड़ी खेप पौड़ी गढ़वाल से नैनीताल जनपद पहुंचाई है। रामनगर के चिल्किया के उदयपुर बंदोबस्ती गांव निवासी गणेश अधिकारी के खिलाफ पूर्व में थाना चौखुटिया व भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। उसके पास से पहली बार में 11 किलो ग्राम गांजा व दूसरी बार में 52 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था।
हल्द्वानी…बच्चों का त्योहार फूलदेई हल्द्वानी में जोश से मना
दूसरे आरोपी पौड़ी के थलीसैण निवासी 28 वर्षीय दलबीर सिंह के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी हासिल की जा रही है। आरोपियों ने बताया कि वे गांजे को पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण और रसिया महादेव क्षेत्रों से खरीदकर नैनीताल, ऊधम सिंह नगर जनपदों में बेचते हैं। ड्रग्स तस्करी के इस नेटवर्क के खुलासे में एसटीएफ ने तैनात आरक्षी रियाज अख्तर की विशेष भूमिका रही।
पुलिस ने आरोपियों के हवाले से कार संख्या DL3CAE 6011 व एक मोटर साईकिल सुजुकी सिक्सर संख्या – UK19-3627 भी जब्त की है। बरामद गांजे का वजन 59 किलो 125 ग्राम तोला गया।
उत्तराखंड … खाई में गिरी आई—20, चार घायल
एसटीएफ की टीम में निरीक्षक एम पी सिंह, उप निरीक्षक ब्रजभूषण गुरुरानी,हवलदार प्रकाश भगत
सिपाही रियाज अख्तर, मनमोहन सिंह,संजय,प्रमोद रौतेला, नवीन कुमार व राजेन्द्र सिंह महरा वे रामनगर थाना पुलिस की टीम में गर्जिया चौकी प्रभारी मनोज नयाल, सिपाही अनिल कुमार, रविन्द्र कुमार, हेमन्त सिंह व संजय सिंह शामिल थे।