अल्मोड़ा …ब्रेकिंग : खत्याड़ी और हल्द्वानी के दो युवक स्मैक तस्करी में दबोचे, एक दुगालखोला से तो दूसरा बेस तिराहे के पास दबोचा

अल्मोड़ा। पुलिस ने दो दिनों के भीतर अलग अलग स्थानों से 39.21 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक हल्द्वानी का रहने वाला है जबकि दूसरा अल्मोड़ा के खत्याड़ी का रहने वाला है।


मिली जानकारी के अनुसार कल शाम धारानौला पुलिस चौकी से उप निरीक्षक संजय जोशी, सौरभ कुमार भारती, कास्टेबल दीपक खनका व राकेश भट्ट दुगालखोला क्षेत्र में होटल मैेनेजमेंट कालेज से लगभग 100 मीटर आगे आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों की जांच कर रहे थे।

उत्तराखंड…कार पलटने से पिता, पुत्र और दादी की मौत


6 जून को आधी रात को उप निरीक्षक बिशन लाल कांस्टेबल धनीराम के साथ रात्रि गश्त पर थे। बेस तिराहे पर उन्हें एसओजी की टीम के एसआई सौरभ कुमार भारती, कास्टेबल दीपक खनका, राकेश भट्ट और राजेश भट्ट मिले। इसके बाद पुलिस की यह टीम रात्रि में संदिग्ध वाहनों की तलाशी में जुट गई। रात लगभग 1 बजे लोधिया की ओर से पैदल बेस तिराहे की ओर आ रहे एक व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया । लेकिन वह व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा।

रूद्रपुर…ब्रेकिंग : सांस नली में चना फंसने से दो साल के मासूम की मौत

पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ कर दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके हवाले से 27.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ा गया युवक हल्द्वानी के रामपुर रोड़ स्थित पंचायत घर के नजदीक का रहने वाला है। 19 वर्षीय इस युवक ने अपना नाम संजय कुमार टम्टा बताया।

ब्रेकिंग…14 साल की पीड़िता ने अपने रेपिस्ट को मार डाला

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संजय टम्टा ने बताया कि यह स्मैक वह हल्द्वानी से खरीद कर लाया था और अल्मोड़ा में छोटी छोटी पुड़िया बनाकर वह नशेड़ियों को बेचने की तैयारी में था। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये में बताई जा रही है


लालकुआं…ब्रेकिंग : चलती बस में छात्रा से छेड़छाड़, हाथापाई, गाल पर काटा, वीडियो वायरल, केस दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *