केदारनाथ…महापाप : केदार धाम में खुलेआम हुक्का पी रहे थे दो युवक, पुलिस ने दबोचे

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में दो युवाओं को हुक्का पीने पर पुलिस ने 81 पुलिस अधिनियम में चालान कर दिया। धार्मिक स्थलों में इस तरह की कार्रवाई पर सख्ती से नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस अभियान भी चला रही है।

उत्तराखंड पुलिस धार्मिक स्थलों की स्वच्छता एवं मर्यादा बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है साथ ही इसके लिए प्रतिबद्ध है। देवभूमि के धार्मिक स्थलों में आने वाले लोगों का पुलिस स्वागत कर रही है किंतु यहां पहुंचने के बाद धार्मिक स्थलों की शान्ति और मर्यादा भंग करने का प्रयास किया गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

अल्मोड़़ा…लोजी: हाईस्कूल में फेल हुई लड़की को सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए कथित टीचर ने बुलाया भीमताल और अब दोनों लापता, केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

केदारनाथ धाम में पुलिस को बीकानेर राजस्थान निवासी किशोर पुत्र दुर्गाराम, अनिल पुत्र रामेश्वर खुले में हुक्का पीते पाए गए। उम्मीद जताई जा रही थी कि ये युवक इसके बाद हुड़दंग भी कर सकते थे, किंतु जब तक ऐसा करते केदारनाथ धाम में तैनात मुख्य आरक्षी प्रशिक्षु अर्जन सिंह रावत और मुख्य आरक्षी दीपक जोशी ने इन्हें पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

देहरादून…ब्रेकिंग : आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी राम विलास यादव गिरफ्तार

दोनों युवकों का 81 पुलिस अधिनियम में चालान किया गया जबकि सख्त हिदायत भी दी गई कि धार्मिक स्थलों पर इस तरह का कृत्य किसी भी दशा में क्षम्य नहीं है।

महाराष्ट्र का संकट… ब्रेकिंग : उद्धव के चलाचली की बेला, सीएम आवास छोड़ सामान उठा कर मातोश्री पहुंचे

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव : भाजपा की आशा ने जीता 5099 वोटों से मुकाबला

इधर, जनपद पुलिस ने धार्मिक एवं तीर्थ स्थल पर आने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक स्थलों पर आकर यहां की मर्यादा एवं शान्ति को भंग न करें। यहां की पवित्रता एवं साफ-सफाई बनाएं रखें। किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधि पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

काम की खबर …जानिए क्या है अग्निपथ योजना, कैसे होगी अग्निवीरों की भर्ती, क्या होगा वेतन और योजना के बारे में सब कुछ


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *