ज्योलीकोट…नैन्सी नर्सिंग कालेज में हंगामा, छात्राओं ने लगाए उत्पीड़न के आरोप, धरना—प्रदर्शन जारी,पुलिस पहुंची

ज्योलीकोट। नैन्सी कान्वेंट कालेज परिसर में चल रहे नैन्सी नर्सिंग कालेज की छात्राएं कान्वेंट कालेज प्रबंधान पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन पर उतर आई हैं। उनका आरोप है कि कान्वेंट कालेज के शिक्षकउनकान सिर्फ मानिसक उत्पीड़न कर रहे हैं बल्कि विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की जाती है।

फिलहाल कालेज परिसर में नर्सिंग की छात्राओं का हंगामा जारी है। कालेज प्रशासन ने परिसर के गेट पर मीडिया कर्मियों को रोक कर रखा है। इधर ज्योलीकोट चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। अंदर से छात्राएं मीडिया संस्थानों में फोन करके अपनी बात उन तक पहुंचते हुए मदद की मांग कर रही है।

हल्द्वानी…उत्कर्ष की मौत: मां की तहरीर पर कोतवाली में बस चालक रियासत के खिलाफ मुकदमा


ऐसी ही एक छाज्ञा ने सत्यमेव जयते.काम को फोन करके बताया कि उन्हें कालेज परिसर में बंधक बना कर रखा जा रहा है। वे धरना दे रही है तो उनके पास किसी को भी आने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नैन्सी कान्वेंट स्कूल एक अलग इकाई है लेकिन स्कूल के शिक्षक आए दिन उनकी निगरानी करते हैं। उनके साथ अभद्रता की जाती है।

हल्द्वानी…Update : शीशमहल कांड में एक के खिलाफ नामजद व दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, गिरफ्तारी की तैयारी

यह भी पढ़ें 👉  सैफ अली सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप निकला झूठा, बा-इज्जत बरी

उनके मोबाइल फोनों की चैटिंग देखी जाती है और विरोध करने पर उनके साथ मारपपीट भी की जाती है। आज जब वे इसके विरोध में धरने पर बैठी तो कालेज प्रशासन ने कालेज का मुख्य गेट बंद कर दिया और बाहर पुलिस बुला ली। फिलहाल कालेज परिसर में हंगामा जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एल. बी. ए. चेयरमैन ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल का किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *