उत्तराखंड… जंगल में मवेशी को चुगाने गए बुजुर्ग पर भालू का हमला

पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग की रेंजों में जंगली जानवरों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव रेंज के कोट ब्लाक में एक बुजुर्ग पर भालू ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

कुमाऊं…दो युवकों पर नाबालिगा के साथ दुष्कर्म का आरोप

घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पौड़ी से हायर सेंटर रेफर किया गया है। नागदेव रेंज के रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि सोमवार दोपहर को कोट ब्लाक के गैरोल ग्रामसभा के गुरथ गांव के 65 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर कोली पर भालू ने हमला कर दिया। बताया जा रहा कि बुजुर्ग अपनी बकरियां और मवेशियों को चुगाने गांव के पास के जंगल में ले गए थे।

उत्तराखंड…ठंडा—ठंडा, कूल—कूल: मौसम ने बदली करवट और आंधी उत्तराखंड में चला आंधी का कहर

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : दादी के साथ घास काटने गए भाई-बहन गौला नदी में डूबे, बहन का शव मिला, भाई लापता

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मवेशियों को चुगाकर एक पेड़ के नीचे आराम कर रहा था, तभी भालू ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर भालू भाग गया। लेकिन इस बीच भालू ने बुजुर्ग के चेहरे पर गहरे घाव बना दिए। ग्रामीणों ने घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार कर श्रीनगर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : आश्रम तथा स्कूल के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी में छोटा काणा और बड़ा काणा पर केस

सुप्रभात…आज का पंचांग, भगवान का साक्षात्कार कैसे करें, आज का इतिहास और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानें अपना आज का राशिफल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *