बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के ग्राम मल्ला क्षेत्र में मिले 32 कोरोना संक्रमित, क्षेत्र माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन में तब्दील

बागेश्वर। तहसील कपकोट के ग्राम मल्ला क्षेत्र में 32 कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र को माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन में तब्दील कर दिया गया है।

इस सम्बन्ध में उप जिला मजिस्ट्रेट कपकोट प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र को माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन बनाये जाने के लिए दिनांक 14 मई को राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप मैपिंग करने तहसील कपकोट अंतर्गत ग्राम मल्ला क्षेत्र के कुल 150 परिवार जिनकी कुल सदस्य संख्या 475 है। उक्त 32 व्यक्तियों के परिवार आपस में एक दूसरे से मिले होने के दृष्टिगत कपकोट-भराडी लिंक फरसाली-मल्लादेश मोटर मार्ग के कोलिका मंदिर एवं हरज्यू मंदिर के पास बैरेकेटिंग कर एक सैक्टर में माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन बनाया गया है।

कोविड-19 संक्रमण के पुन: प्रभावी रूप से फैलने की संभावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार से माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन के संबंध में प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में तहसील कपकोट के ग्राम मल्ला देश अंतर्गत विभिन्न स्थानों में पाये गये संक्रमित व्यक्तियों/कोरोना वायरस कोविड-19 के बढते स्वरूप के प्रसार की स्थिति की दृष्टिगत से आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम में निहित प्राविधानों/शक्तियों का प्रयोग करते हुए उक्त क्षेत्र को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में परिवर्तित किया गया है। अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से तहसील कपकोट अंतर्गत ग्राम मल्ला देश में घोषित माइक्रो कन्टेन्मेन्ट जोन में सामुदायिक निगरानी/कांटेक्ट ट्रेसिंग हेतु यातायात व्यवस्था जिसमें बाहर के निवासियों के लिए आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित किया गया है।

इस अवधि में कंटेन्मेंट जोन में निम्नानुसार कार्यो/गतिविधियों के संचालन हेतु अधिकारियों की तैनाती करते हुए आपदा प्रबन्धन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम में सुसंगत प्राविधानों में निहित अधिकारों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित कियें गये हैं। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक कपकोट यातायात व अन्य व्यक्तियों का क्षेत्र में आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित करायेंगे और साथ ही क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक अपने स्तर से पुलिस अधिकारियों की टीम का गठन कर कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग करायेंगे तथा स्वास्थ एवं अन्य विभागों की टीमों को उनकी सुरक्षा हेतु आवश्यक पुलिस उपलब्ध करायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  क्रांति कुटीर में होली मिलन समारोह , कुमांउनी, गढ़वाली,हिंदी गीतों ने लुटी महफिल 

जिलाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/अध्यक्ष लॉजिस्टिक एवं फार्इनेंस टीम, बागेश्वर समस्त व्यवस्थाओ के प्रभारी हैं, तथा समस्त सभी संबंधित अधिकारियो को उनसे संबंधित कार्यो के संपादन हेतु आवश्यक लॉजिस्टिक सामाग्री उपलब्ध करवाने तथा उक्त कार्यो के सुचारू संपादन हेतु आवश्यकतानुसार अतिरिक्त अधिकारियों की तैनाती करने का कष्ट करेंगे। प्रभारी चिकित्साधिकारी कपकोट स्वास्थ विभाग की टीमो के माध्ययम से क्षेत्र में निवासरत व्यक्तियों का स्वास्थ परीक्षण करवायेंगे, और किसी भी व्यक्ति के संक्रमित पाये जाने पर तत्काल कोविड-19 की जांच करवाना सुनिश्चित करेगे साथ ही कोविड-19 के संबंध में स्थानीय निवासियों को भी अपने स्तर से जागरूक करेंगे। तहसीलदार कपकोट मुख्य विकास अधिकारी/अध्यक्ष लॉजिस्टिक एवं फार्इनेंस टीम व पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए बैरेकेटिंग कर क्षेत्र में समय-समय पर भ्रमण कर कानून एवं शांति व्यवस्थाओं बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : सिल्कयारा सुरंग के पास खाई में गिरी शॉटक्रिट मशीन, पिथौरागढ़ के युवक की मौत

उक्त क्षेत्रवासियो की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक सेवाओं/वस्तुओं की आपूर्ति पूर्ति विभाग के माध्यम से डोर-टू-डोर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक उक्त क्षेत्र में सेक्टर मजिस्टे्रट की तैनाती करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उक्त क्षेत्र के प्रत्येक स्थान में सफार्इ की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए क्षेत्र को सैनेटार्इज करवाना सुनिश्चित करेंगें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : भाजपा ने जगह-जगह राजनीतिक सुपारी किलर खड़े किए: हरदा

सहायक परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण बागेश्वर/नोडल अधिकारी सैंपलिंग हार्इ रिस्क कांट्रेक्ट टे्रसिंग की सूचना प्राप्त होने उपरान्त संबंधित नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए इस संबंध में सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी, बागेश्वर एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी कपकोट को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उपरोक्त के संबंध में दैनिक रूप से तहसीलदार कपकोट एवं नोडल अधिकारी कोविड-19 कंट्रोल रूम से दैनिक सूचना प्राप्त करते हुए सभी सूचनाओं को संकलित कर उप जिला मजिस्टे्रट कार्यालय, कपकोट को उपलब्ध करायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *