कुमाऊं… अच्छी खबर : ग्रामीणों ने मनरेगा के तहत बनाई झील, नौकायन से खुले पर्यटन के द्वार

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-झूलाघाट सड़क पर बड़ालू के पास बनी झील लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही है। मनरेगा के तहत बनी इस झील में नौकायन शुरू हो गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।

लोगों ने कहा निश्चित तौर पर झील में नौकायन शुरू होने से यहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। बड़ालू में मनरेगा के तहत बनी झील में एसडीआरफ ने नौकायन शुरू किया, जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र है। टीम ने यहां नौकायन कर झील की सफाई की। साथ ही अन्य लोगों को नौकायन कराया, जिससे वे खुशी से झूम उठे। वीडीओ मनोज धामी ने कहा मनरेगा के तहत यहां झील का निर्माण किया गया है।

कुमाऊं… दुस्साहस : तीन माह से रखे था नजर, युवती को भगा ले गया

इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाना है, जिसमें निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने प्रधान दिवाकर जोशी के इस प्रयास को जमकर सराहा। जोशी ने कहा झील में नौकायन का विस्तार किया जाएगा, ताकि सीमांत में आने वाले पर्यटक भी इसका आनंद ले सकें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बनभूलपुरा में खेलते-खेलते लापता हो गए तीन दोस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *