हल्द्वानी…पहली बार आया गैंग संख्या 12बीके बेरीपड़ाव रेलवे कॉलोनी में पानी

हल्द्वानी। एनई रेलवे मजदूर यूनियन काठगोदाम शाखा द्वारा लालकुआँ हल्द्वानी के मध्य गैंग संख्या 12 बीके बेरीपड़ाव रेलवे कॉलोनी में कई वर्षों से आवासों में पानी का कनेक्शन नहीं था।

जिससे रेलवे कर्मचारी ड्यूटी करके परिवार को लेकर 200 मीटर दूर से पानी लाकर अपना जीवन चलाते थे दिन रात के लिए पानी को इकठ्ठा करके रखते थे।


एनई रेलवे मजदूर यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, सुरेन्द्र सिंह मलिक, कामरान अहमद और रोहित के प्रयास से पानी का प्रपोजल जिसका अमाउंट 2,21,221 रेलवे द्वारा आज चेक दे दिलाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


इस कार्य के लिए पीएनएम और डीआरएम से भी प्रतिनिधि मंडल मिल चुका था। कर्मचारी परिवारों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने में हरिश भारती, महीप कश्यप और इंद्र सक्सेना तथा इज्जत नगर मंडल के सभी पदाधिकारियों का सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


शाखा मंत्री अभिषेक सिन्हा व कमलेश कुमार व सुरेन्द्र सिंह संयुक्त शाखा मंत्री शाखा काठगोदाम के सहयोग द्वारा स्टीमेट तैयार कर 4 वर्ष से लगातार चेज किया। जिसका परिणाम कल आ गया है। लालकुआं 12 बीके रेलवे कॉलोनी कर्मचारियो में पेयजल आने से खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *