पिथौरागढ़…बच्चे का अपहरण अपडेट: बालक को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहता था हथियार, पाक्सो की धाराएं भी जुड़ी, पहुंचा सही ठिकाने

पिथौरागढ़। 6 वर्षीय बालक के अपहरण के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। आरोपी पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट की धारा 7/8बढ़ा दी है। दरअसल पूछताछ में उसने बताया कि बच्चे के अपहरण केपीछे उसकी मंशा बच्चे का यौन शोषण करने की थी।


मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला एक छह वर्षीय बालक कल शाम को छह बजे के आसपास गांव में अपने घर के पास बैठा था। कुछ देर बाद जब उसकी मां व नाना ने उसकी तलाश की तो पता चला कि बच्चा घर के आसपास कहीं नहीं है।


बच्चे के यू गायब हो जाने से परिवार में हड़कंप मच गया। तुंरत ही दूसरे ग्रामीणाें को भी इसकी जानकारी मिल गई। बालक की तलाश में पूरे गांव को खंगाल दिया गया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इस बीच पीडि़त परिवार ने डायल 112 पर पुलिस को बच्चे के गायब होने की सूचना दे दी। पुलिस भी तुरंत एक्टिव मोड में आ गईं।


इस बीच मोहल्ले के एक 11 वर्षीय बच्चे ने परिवार को जानकारी दी कि बालक को उसने एक आदमी के साथ जाते देखा है। उस व्यक्ति के चेहरे पर हल्की दाढ़ी है। उसका एक ट्रक है जो टनकपुर रोड पर खड़ा रहता है। बच्चे ने बताया कि बच्चे को ले जाने वाला शख्स लाल रंग की हाफ टी शर्ट और नीले रंग का जीन्स का नेकर पहने हुए था।


बच्चे ने यह भी बताया कि वह व्यक्ति बालक को टाफी खिलाने की बात कहते हुए हाथ पकड़ कर सीढ़ी से नीचे ले जा रहा था। इस जानकारी को भी पीड़ित परिवार ने तुरंत पुलिस को बताया।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान जयंती: हनुमान जन्मोत्सव पर आज राजधानी देहरादून में निकलेंगी शोभायात्राएं

पुलिस ने इानन फानन में कोतवाली पुलिसने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज करके बच्चे की तलाश की रणनीति बनानी शुरू कर दी। एसपी लोकेश्वर सिंह ने कोतवाल मोहन चंद्र पांडे के नेतृत्व में एक टीम का गठन करके टीम को बच्चे की तलाश में लगा दिया।
कुछ ही देर में पता चला कि जिस ट्रक यूके05सीए-0895 को पुलिस तलाश रही है वह विजडम तिराहे पर खड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: कुछ बूथों पर पड़े छह तो कहीं 11 लोगों ने ही किया मतदान, तीन बजे तक 45.62% वोटिंग

पुलिस ने ट्रक से बच्चे को सकुशल बरामद करके ट्रक में सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम होशियार सिंह ऊर्फ हथियार बताया। वह कोतवाली क्षेत्र के रई धनोड़ा गांव का रहने वाला है। पूछताछ में 32 वर्षीय हथियार ने बताया कि वह बालक को गलत काम करने की मंशा से उठा कर ले गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : शराब पीने पर डांटा…तो सबक सिखाने के लिए रेता था मासूम का गला

उसके बयान के आधार पर पुलिस ने होशियार ऊर्फ हथियार के खिलाफ पाक्सो एक्ट की धारा 7/8 भी बढ़ा दी। आज उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


पुलिस की टीम में कोतवाल मोहन चंद्र पांडे,एसएसआई मंगल सिंह, एसआई बसंत पंत, दिनेश चंद्र सिंह, शंकर सिंह रावत, मेघा शर्मा, कांस्टेबल छतर सिंह, दीपक पंत व चालक कुंदन सिंह शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *