ऐलान…#रामपुर बुशहर : एनजेपीसी परियोजना प्रभावित पंचायतें हुई एकजुट,बोले प्रतिनिधि— रायल्टी का वायदा करने वाले को देंगे वोट, वर्ना उपचुनाव बहिष्कार

रामपुर बुशहर। नाथपा झाकड़ी परियोजना से प्रभावित ग्राम पंचायतों में रॉयल्टी की एक प्रतिशत बिजली की मांग इस चुनाव के रंग में भंग कर सकती है। तमाम पंचायतें अरसे से परियोजना से मुफ्त बिजली की मांग कर रही है। लेकिन सरकारें बनने के बाद नेता इन ग्रामीणों की मांग को भूल जाते हैं।

एक बार फिर मंडी लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही ग्रामीणों ने रायल्टी की बिजली का मुद्दा हवा में उछाल दिया है। ग्रामीणों ने दावा किया है कि उनकी मांग जो भी पार्टी उनकी मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाएगी उसके ही पक्ष में एकमुश्त मतदान किया जाएगा। यदि ऐसा नहीं हुआ तो उप चुनाव का बहिष्कार करने से भी ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे।


वर्षो से लंबित पड़ी एक प्रतिशत रॉयलटी की मांग को लेकर नाथपा झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति ने कड़ा रूख अपनाया है। गुरूवार को परियोजना प्रभावित एवं विस्थापित दस पंचायतों के जन प्रतिनिधियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि जो पार्टी उनकी रॉयलटी की मांग को विधानसभा व लोकसभा में जोरशोर के साथ उठाने का भरोसा दिलाएगी, वे आगामी उपचुनावों में उसी पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करेगें।


इसके अलावा ये भी निर्णय लिया गया कि यदि उनकी इस मांग पर कोई दिलचस्पी नही दिखाता है तो नाथपा झाकड़ी विस्थापित कल्याण समिति से जुड़ी सभी पंचायतें उपचुनाव का बहिष्कार करेगी।

झाकड़ी में आयोजित हुई इस बैठक के दौरान मौजूद रही सभी दस प्रभावित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि एक प्रतिशत रॉयलटी की मांग को पूरा करवाने के लिए वे समिति का कंधे से कंधा मिला कर साथ देगें। इस बैठक में परियोजना से प्रभावित 16 पंचायतों में से नौ पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

यह भी पढ़ें 👉  जानलेवा हमले में घायल छात्रा के इलाज का खर्च उठाएगी सरकार- सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *