ट्रेन की चपेट में आई महिला : रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, बच्चा घायल,जांच में जुटी पुलिस

बुलंदशहर। बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र में जीआरपी थाने के समीप मेरठ-खुर्जा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी से कटकर एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका छह वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। महिला ने खुदकुशी की अथवा हादसे में उसकी मौत हुई है, इसका पता नहीं चल सका है। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

हल्द्वानी…मौसम : तड़के से चल रही बूंदा बांदी ने लोगों को किया घरों में नजरबंद, पशु पक्षी भी दुबके, देखिए आपके शहर में क्या है इस वक्त तापमान

बुधवार रात को जीआरपी टीम को सूचना मिली कि थाने से खुर्जा की तरफ जाने वाले रेलवे ट्रैक पर किसी महिला की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई है, जबकि उसका बच्चा गंभीर हालत में ट्रैक पर मिला। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच गई।

नालागढ़… रहस्य : मां बाप गए ड्यूटी करने, घर में अकेली किशोरी को बहला फुसला कर ले गया संदिग्ध

मृतका की उम्र करीब 26 वर्ष है, जिसने पीले रंग का सलवार-सूट पहन रखा था। उसके समीप ही छह वर्षीय बच्चा लहूलुहान हालत में पड़ा था, जिसका एक हाथ कटकर अलग हो गया था। घायल बच्चे को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अफसाना की मौत के पीछे शक तो नहीं है वजह

बद्दी…हादसा : ट्रक ने कुचल डाली महिला, मौके पर ही दर्दनाक मौत

अभी नहीं हुई शिनाख्त
जीआरपी थाने में तैनात उपनिरीक्षक अनीस अहमद के अनुसार मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी है। घटना कैसे हुई। महिला ने खुदकुशी की अथवा यह घटना एक हादसा है? इसके बारे में जांच की जा रही है। मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  एक और हिमाचल…बीजेपी में शामिल हुए दो बीजेडी विधायक अयोग्य घोषित

अंतरराष्ट्रीय… चीन की सीनाजोरी : पीएलए के सैनिकों ने सीमा के इस तरफ से किया भारतीय युवक का अपहरण, दूसरा बचकर भागा

अपना नाम जिशान बता रहा बालक
मालगाड़ी से कटने से घायल हुए मासूम बालक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। अस्पताल में कुछ देर के लिए होश में आने पर बालक सिर्फ अपना नाम जिशान और महिला को अपनी मां बताया। इसके अधिक बालक कुछ जानकारी नहीं दे सका। बच्चे को सरकारी अस्पताल से मेरठ और फिर मेरठ मेडिकल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : ग्रामीण क्षेत्रों में बिक रही एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक, डीसी को ही पिला दी थी अर्की में, खाद्य विभाग ने छेड़ा अभियान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *