रानीपोखरी… नशे का सौदागर : ठेकाकर्मी से सांठ—गांठ कर शराब की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 192 पव्वे शराब बरामद, स्कूटी सीज

रानीपोखरी। एसओजी की टीम ने रानीेपोखरी के नागाघेर गांव से एक एक स्कूटी सवार को 4 पेटियों में अंग्रेजी शराब 8पीएम की 192 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया 23 वर्षीय युवक ऋषिकेश का रहने वाला है। जबकि उससे शराब ठेके के अंदर काम करने वाले एक कर्मचारी से शराब तस्करी में सांठ गांठ का भी खुलासा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी देहात में तैनात एसआई मुकेश डिमरी कल दोपहर कांस्टेबल सानी कुमार, मनोज कुमार व नवनीत सिंह नेगी के साथ गश्त पर थे उन्हें मुखबिर ने सूचना दी कि शराब ठेके के ठीक पीछे नागाघेर गांव के रास्ते से शराब की तस्करी होनी है। इस सूचना पर पुलिस की टीम नागाघेर गांव में सैनिक बस्ती जाने वाले रास्ते पर जा खड़ी हुई। लगभग साढ़े बारह बजे शराब ठेके की ओर से स्कूटी पर आता एक युवक दिखाई पड़ा। पुलिस को देखकर युवक ने स्कूटी रोककर पीछे की ओर मुड़ना चाहा लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। स्कूटी पर वाहन का कोई नंबर नहीं लिखा था जबकि उसके पायदान पर गत्ते की चार पेटियां रखी थी जिन्हें खोलकर देखने पर 8पीएम शराब के 192 पव्वे बरामद हुए।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिनेश उर्फ गोलू बताया। वह ऋषिकेश के गोविंद नगर क्षेत्र स्थि​त झुग्गी झोपड़ियों का रहने वाला है। उसने बताया कि ठेके में काम करने वाले वेदप्रकाश नामक व्यक्ति से उसका संपर्क है। मोबाइल चैक करने पर दिनेश उर्फ गोलू और वेदप्रकाश के बीच 17 से 20 जुलाई के बीच कुल 13 बार बातचीत हुई ​थी। पुलिस इस बातचीत को शराब तस्करी से जोड़कर देख रही है। एसओजी की टीम ने दिनेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार करते हुए उसकी स्कूटी और बरामद शराब को जब्त कर लिया है।

यदि आपके पास हमारी खबरें नहीं पहुंच पा रही हैं तो आप हमारे नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंक पर क्लिक कर हमारे ग्रुप के सदस्य बनें, आपको हमारी हर न्यूज आपके मोबाइल पर मिलेगी https://chat.whatsapp.com/Jq5rQufzUK1L1FQfBjCcPJ

उत्तराखंड… सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऋषिकेश के अभिनव ने हासिल की 99.6 परसंटाइल, दोपहर 2 बजे आयेगा दसवीं का रिजल्ट

उत्तराखंड…सुपर एक्सक्लूसिव : यहां साईं मंदिर में भंडारा खाने गईं दो 13 व दस साल की बच्चियों का अपहरण, पुलिस ने साढ़े तीन घंटों में दबोच लिया अपहरणकर्ता, दोनों बच्चियां सकुशल बरामद

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दून में चुनाव प्रचार को धार देने पहुंचे सीएम योगी

हल्द्वानी…क्या मस्जिद, क्या घरों की छत, दुकान हो या घर के बाहर खड़ी स्कूटी, चोरों ने सब जगह दिखाई हाथ की सफाई, अब होगी पुलिस कार्रवाई

यह भी पढ़ें 👉  यूएस नगर: ड्यूटी जाते वक्त गश खाकर सड़क पर गिरा कर्मचारी, हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *