नालागढ़…फायर:झीडीवाला मकान में भीषण अग्निकांड,बड़ा हादसा होते-होते टला
नालागढ़ । (विजेंदर राणा) नालागढ़ के तहत नेशनल हाईवे 105 नालागढ़- स्वारघाट मार्ग पर स्थित झीडीवाला में एक मकान में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।
पहले तो स्थानीय लोगों द्वारा खुद ही आग को कंट्रोल करने की कोशिश की गई लेकिन आग का विराट रूप धारण होता देख दमकल विभाग नालागढ़ को सूचित किया गया और दमकल विभाग नालागढ़ की एक गाड़ी ने करीबन 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन आग लगने के कारण मकान मालिक को हजारों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को कोई भी जानी नुकसान नहीं हो पाया है और अगर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर समय रहते नहीं पहुंचती तो मकान के अंदर रखें गैस सिलेंडर के फटने का भी खतरा बना हुआ था और यहां पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
फिलहाल दमकल विभाग के अधिकारी हुए नुकसान का आंकलन कर रहे हैं।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए दमकल कर्मी हंसराज ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद उनकी टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया उन्होंने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट होने के कारण लगी होगी उन्होंने कहा कि आग लगने से हजारों का नुकसान हुआ है और लाखों रुपए की संपत्ति को बचाया गया है।