अल्मोड़ा। गाजियाबाद से भिकियासैंण जा रही प्रवासी उत्तराखंडियों की एक कार भतरौजखान के पास खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसा भतरौजखान मोटरमार्ग पर हरड़ा के पास हुआ। भतरौजखान थाना प्रभारी अनीश अहमद के अनुसार गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गई। घायलों को मछोड़ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक भिकियासैंण के पास किसी गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : भिकियासैंण जा रही प्रवासी उत्तराखंडियों की कार खाई में पलटी, महिला समेत दो की मौत, पांच घायल
LEAVE A REPLY
UPDATES
Recent Comments :
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : भिकियासैंण जा रही प्रवासी उत्तराखंडियों की कार खाई में पलटी, महिला समेत दो की मौत, पांच घायल
अल्मोड़ा। गाजियाबाद से भिकियासैंण जा रही प्रवासी उत्तराखंडियों की एक कार भतरौजखान के पास खाई में पलट गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है जबकि पांच लोगों को गंभीर हालत में चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। हादसा भतरौजखान मोटरमार्ग पर हरड़ा के पास हुआ। भतरौजखान थाना प्रभारी अनीश अहमद के अनुसार गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। इनमें से एक महिला व एक पुरूष की मौत हो गई। घायलों को मछोड़ के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मृतक भिकियासैंण के पास किसी गाँव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
-
आपके न्यूज़ चैनल में हम अपना संदेश देना चाह रहे हैं तो कैसे देंगे
-
aap hamre whatsaap 7895783639 par likh bhejen
-
आपके न्यूज़ चैनल में हम अपना संदेश देना चाह रहे हैं तो कैसे देंगे
aap hamre whatsaap 7895783639 par likh bhejen