लालकुआं न्यूज : कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत

लालकुआं । विधानसभा क्षेत्र के घोड़ा नाला टैंट चौराहा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला, प्रदेश महासचिव प्रेम आर्य, व निवर्तमान जिलाध्यक्ष नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रभारी इन्दर पाल आर्य का विधानसभा लालकुआं कांग्रेस कमेटी एससी विभाग द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए पुष्कर चम्याल को महासचिव एस सी विभाग विधानसभा लालकुआं,अन्नू आर्य को महिला ब्लॉक अध्यक्ष एस सी विभाग लालकुआं,मनीष कुमार वर्मा को विधानसभा लालकुआं उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। अर्जुन राम बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुई व खिलाफ राम को भी कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू


स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष प्रेम आगरी व संचालन पूरन गौतम द्वारा किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष जीत राम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर 2022 में कांग्रेस को लाना है। यह हिटलर शाही सरकार को उत्तराखंड और फिर पूरे देश से उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना है ।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि हम आगामी चुनाव 2022 को एकजुटता से चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार


नव नियुक्त नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रभारी इंदर पाल आर्य ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा जिस तरीके से मैं जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभा रहा हूं । जिस कारण मुझे नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया है । उन्होने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यकत किया और कांग्रेस को 2022 में मजबूती के साथ सरकार बनाने में हर संभव हुंकार भरी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण धपोला ने कहा कि हम जल्द से जल्द पूरी विधानसभा में कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे । 2022 हमारा मिशन है हम एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।


स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पीसीसी सदस्य हरेंद्र सिंह बोरा,पूर्व क्षेत्र में पंचायत सदस्य अर्जुन बिष्ट, नगर पालिका लालकुआं अध्यक्ष लालचंद,गिरधर बम,गोविंद दानु,जीवन आर्य,पनिराम, रोहित आर्य,विजय राज,नानू आर्य,शौरभ कुमार आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *