सितारगंज… उपलब्धि : ओम कोचिंग के दस बच्चों ने नवोदय विद्यालय परीक्षा में मारी बाजी

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
देशभर में होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा 30 अप्रैल 2022 को संपन्न हुई। जिसमें देश भर से लगभग 18 लाख 74 हजार 682 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा में प्रतिभाग किया। जिसमें उधमसिंह नगर जिले से लगभग 4144 परीक्षार्थियों ने लिखित परीक्षा दी। जिसमें प्रत्येक जिले से 80 बच्चों का चयन किया जाता है। दो माह पश्चात आठ जुलाई 2022 को जवाहर नवोदय विद्यालय का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें नगर स्थित ओम कोचिंग इंस्टीट्यूट से दस बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ। पूर्व की भांति इस वर्ष भी ओम कोचिंग इंस्टीट्यूट से दस बच्चों का चयन होने से नगरवा​सियों ने खुशी व्यक्त की।
ओम कोचिंग इंस्टीट्यूट के एमडी परितोष कुमार ने बताया कि इस बार भी ओम कोचिंग से पूर्व की भांति नवोदय विद्यालय की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे दस विद्यार्थियों नैवेद्य बिष्ट पुत्र संदीप बिष्ट, मुनीश पुत्र नैमुद्दीन, प्रगति पुत्री शिशुबंत सिंह, वैभव सिंह राणा पुत्र बलराम सिंह, शौर्य सिंह पुत्र मुकेश सिंह, पीयूष राणा पुत्र राजीव सिंह, पीयूष राणा पुत्र सहदेव सिंह, मोहित पंवार पुत्र गोविंद सिंह पंवार, मानस गोयल पुत्र अनिल गोयल, सूर्यांश बावा पुत्र दीपक कुमार का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है।

कोचिंग के सह प्रबंधक अर्जुन सिंह राठौर ने नवोदय विद्यालय में चयन हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि ओम कोचिंग इंस्टीट्यूट आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में शहर को अच्छे परिणाम देता रहेगा। शहर के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर संदीप बिष्ट, अनिल गोयल, नवदीप बेदी, मोहम्मद फैज, प्रेम सागर, मुकेश सिंह राणा, राजीव सिंह, दीपक कुमार, नैमुद्दीन, बलराम सिंह, सहदेव, मीनाक्षी बिष्ट, ललिता पंवार आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  30 अप्रैल 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *