सितारगंज न्यूज़ : 10 रुपये में मिलेगा जरूरतमंदों को भरपेट भोजन, पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। रक्तदान सेवा समिति सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को भरपेट भोजन उपलब्ध कराएगी। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के सामने 10 रुपये में भरपेट भोजन के स्टाल का शुभारंभ नगर पालिका परिषद चेयरमैन हरीश ने किया। साथ ही यहां मरीजों को लागत मूल्य पर ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर व मास्क उपलब्ध कराने के लिए स्टॉल लगाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

स्टॉल का शुभारंभ नगर पालिका परिषद सितारगंज के अध्यक्ष हरीश दुबे, बीडीसी सदस्य विशाल त्रिपाठी (ओशो) व रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक राजीव गुप्ता ने करते हुए बताया कि स्टॉल पर 10 रुपये में भरपेट भोजन प्रतिदिन 11 से 2 बजे तक एवं चयन 7 से 9 बजे तक लगाया मिलेगा। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों एवं उनके तीमारदारों को लॉकडाउन होने की वजह से भोजन उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। भोजन स्टॉल से लोगों को काफी राहत मिलेगी। समिति के सरपरस्त सुभाष गुप्ता ने बताया कि स्टाल पर ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर, मास्क आदि की लागत मूल्य पर दिए जा रहे हैं।

इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री मनीष किनरा, कोषाध्यक्ष दीपेंद्र सिंघल, शिवम साहू, ओम प्रकाश अग्रवाल, नीरज मिश्रा, संदीप बाबा, पंकज गहतोड़ी, राजकुमार अग्रवाल, तेजिंदर सिंह (सोनू माटा), भोजन व्यवस्था प्रमुख आनन्द बोरा, विजय कौशल कारीगर, जावेद सिद्दकी, शीतल सिंघल, फैसल अंसारी, निक्कू जोशी, आरिश राजा, सौरभ सिंघल, भीमसेन गर्ग आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *