हल्द्वानी…वाह जी : बरेली से आ रही बस से उतर कर भाग रहे युवक से बरामद हुई 112 ग्राम स्मैक, बता रहा था पेट दर्द की दवा

हल्द्वानी। पुलिस ने मोतीनगर के पास बरेली से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की बस में सवार एक युवक से 112 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद स्मैक की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है।बस सवार युवक बदायूं से स्मैक खरीद कर हल्द्वानी में फुटकर बेचने के लिए ला रहा था।


मिली जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस चौकी में तैनात एसआई गुलाब सिंह कांबोज और उनके साथी सिपाही दीवान नाथ तथा एसओजी के कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी ने कल शाम मोतीनगर के पास बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की।


इस बीच बरेली की ओर से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की एक बस को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रूकवाया, बस रूकते ही उसमें सवार एक युवक ने दरवाजा खोल कर लालकुआंं की ओर दौड़ लगा दी। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मो. शफी बताया। 23 वर्षीय शफी ने बताया कि वह बरेली की आंवला तहसील के अवदानपुर गांव का रहने वाला है।


शफी के पीठ सेलगे बैग की तलाशी लेने पर उसमें एक कपड़े के अंदर रखे गए पालीथिन के पैकेट में डली नुमा पाउडर मिला। शफी ने पहले तो पुलिस को बतायाकि यह उसके पेटदर्द की दवा है लेकिन पुलिस ने अपने तजुर्बे के आधार पर पहचान लिया कि वह कोई दवा नहीं बल्कि स्मैक थी। तौलने पर बरामद स्मैक का वजन 112 ग्राम निकला।


पूछताछ में शफी ने बताया कि वह इस स्मैक को बजीरगंज बदायूं निवासी एक व्यक्ति से खरीद कर लाया है। जिसके बारे में उसे कोई अन्य जानकारी नहीं है। पुलिस ने शफी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात…ईवीएम में छेड़छाड़ के लिए मांगे 2.5 करोड़ रुपये, पुलिस ने सेना के जवान को किया अरेस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *